एएमई सवाईमाधोपुर को विस्तृत जांच के आदेश देते हुए जांच रिपोर्ट आने तक बोलीदाता की गतिविधियों पर रोक लगा दी है
राजस्थान पत्रिका ने शनिवार को “जब्त बजरी की आड़ में अवैध बजरी खनन का नया खेल खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
खान व पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि जानकारी मिली थी कि शिवाड़ क्षेत्र में जब्त बजरी की नीलामी में सफल बोलीदाता की ओर से बजरी की कम मात्रा का रवन्ना काटकर अधिक बजरी का परिवहन किया जा रहा था।
जयपुर और भरतपुर के खान विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण के लिए भेजा गया। संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर पोकलेन मशीन को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया। इसके साथ ही दो स्थानों पर क्रमशः 400 टन और 800 टन बजरी के स्टॉक को जब्त किया।