त्यौहारी सीजन के मद्देनजर राज्य सरकार के आदेश पर सवाईमाधोपुर जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीणा के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य निरीक्षक विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बजरिया स्थित जेके मेडिकल एजेंसी पर कार्रवाई की। टीम ने मेडिकल से दो डिब्बे प्रोटीन एवं खाना हजम करने की 40 सीरप जब्त की एवं नमूने लिए।
टीम ने बजरिया में दो परचून की दुकानों से भी बादाम एवं बेसन के नमूने लिए। खास बात यह रही कि टीम ने मेडिकल की दुकान से जो प्रोटीन का डिब्बा जब्त किया है, उसकी ओरिजनल कीमत मात्र 37 रुपए है, जबकि बाजार में यह प्रोटीन का डिब्बा 400 रुपए की प्रिंट रेट पर ग्राहकों को बेचा जा रहा है।
टीम की ओर से जब्त की गई सीरप की ओरिजनल कीमत 30 रुपए है। जबकि बाजार में वो सिरप 156 रुपए की मिल रही है। खाद्य निरीक्षक विरेंद्र सिंह ने बताया कि टीम की ओर से जेके मेडिकल एजेंसी पर छापामार कार्रवाई की गई और प्रोटीन व सीरप जब्त करने के साथ ही सेंपल लिए गए।