इसके बाद ज्यादा तबियत बिगड़ने पर सात-आठ छात्राओं को जिला अस्पताल रैफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल फूड पॉइजनिंग की शिकार 8 छात्राएं कुंडेरा और पांच छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती है।
विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल ममता मीणा ने बताया कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद कुछ छात्राओं ने पेट दर्द की शिकायत की। इस दौरान कुछ को पेट दर्द और उल्टियां होने लगी, जिस पर सभी 14-15 छात्राओं की कुंडेरा सीएचसी में भर्ती करवाया, जहां से सात आठ छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया कि जिला अस्पताल में फिलहाल पांच छात्राओं का उपचार चल रहा है और वहीं कुंडेरा अस्पताल में आठ छात्राओं का उपचार चल रहा है। अन्य एक दो छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल सभी छात्राओ की हालत खतरे से बाहर है। चिकित्सक छात्राओं के उपचार में जुटे हुए हैं। फिलहाल सभी छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है।