68 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा
राजस्थान में कुल 1 करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार NFSA सूची में शामिल हैं। इनमे से 37 लाख परिवार पहले से ही बीपीएल या उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं, जिन्हें पहले से ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा था। ऐसे में अब 68 लाख परिवारों को भी फायदा मिलेगा। इस नई व्यवस्था से राजस्थान सरकार पर 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।मुफ्त गेहूं मिलने को लेकर आई बड़ी खबर, राशन कार्ड धारकों को लगा झटका
क्या होती है एलपीजी आईडी?
सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों तेल कपनियों इण्डेन गैस, भारत गैस व एचपी गैस के प्रत्येक कनेक्शन की 17 अंकों की आईडी को एलपीजी आईडी कहते हैं। उपभोक्ता को सीडिंग के लिए राशन डीलर को 17 अंकों की एलपीजी आईडी बतानी होगी। उपभोक्ता संबंधित गैस एजेन्सी से 17 अंकों की एलपीजी आईडी पता कर सकते है या उपभोक्ता जब सिलेण्डर बुक करवाता है तो बुकिंग बिल पर भी एलपीजी आईडी लिखी होती है।राजस्थान के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर, सरकार की नई योजना की गाइडलाइन तैयार
सीडिंग के बाद ही लाभार्थियों को गेहूं का वितरण
राशन डीलर की ओर से एनएफएसए परिवार की सीडिंग के बाद ही लाभार्थियों को गेहूं का वितरण किया जाएगा। 450 रुपए में गैस सिलेण्डर के लिए 5 नवंबर से 30 नवंबर तक राशन दुकान पर एलपीजी आईडी की मैपिंग करवाना अनिवार्य है।-बनवारीलाल शर्मा, जिला रसद अधिकारी, सवाईमाधोपुर