scriptजंगल में दिखा अजीब नजारा: भालू की तरह टाइगर ने पेड़ को बनाया आशियाना, वीडियो वायरल | tigress Riddhi cub of tigress T-124 climbed the tree in Sawai Madhopur Ranthambore | Patrika News
सवाई माधोपुर

जंगल में दिखा अजीब नजारा: भालू की तरह टाइगर ने पेड़ को बनाया आशियाना, वीडियो वायरल

रणथम्भौर के जोन तीन में बाघिन टी-124 यानि रिद्धी का शावक अचानक एक पेड़ पर चढ़ गया। शावक काफी देर तक पेड़ पर ही बैठा रहा। यह नजारा देख कर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस नजारे को कैमरे में कैद किया।

सवाई माधोपुरJan 22, 2025 / 05:07 pm

Kamlesh Sharma

tigress t-124
सवाईमाधोपुर। जंगल में वन्यजीवन को अचरज भरा माना जाता है। जंगल में कई बार ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं। जिन पर आमतौर पर यकीन नहीं होता है। ऐसा ही एक नजारा गत दिनों रणथम्भौर के जोन तीन में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार जोन तीन में बाघिन टी-124 यानि रिद्धी का शावक अचानक एक पेड़ पर चढ़ गया। शावक काफी देर तक पेड़ पर ही बैठा रहा। यह नजारा देख कर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस नजारे को कैमरे में कैद किया।
यह भी पढ़ें

स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, रणथंभौर सहित राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व में कर सकेंगे फ्री टाइगर सफारी

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

रणथम्भौर में बाघिन के शावक के पेड़ पर चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही इसको लोग खासा पसंद भी कर रहे हैं। वहीं वन अधिकारियों की माने तो आम तौर पर बाघ या बाघिन पेड़ पर नहीं चढ़ते। पैंथर अधिकतर पेड़ों पर अपना आशियाना बनाते है। हालांकि बाघ के पेड़ पर चढ़ने का यह कोई पहला मामला नहीं है। रणथम्भौर में पूर्व में भी इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं।

Hindi News / Sawai Madhopur / जंगल में दिखा अजीब नजारा: भालू की तरह टाइगर ने पेड़ को बनाया आशियाना, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो