scriptजवाब नहीं दे पाया 1st क्लास का स्टूडेंट तो गुस्साए टीचर ने डंडों से पीट-पीटकर तोड़ा हाथ | Govt Teacher BEat 1st Class Student And Broke Hand In Government Higher Secondary School Jaisinghpura | Patrika News
सवाई माधोपुर

जवाब नहीं दे पाया 1st क्लास का स्टूडेंट तो गुस्साए टीचर ने डंडों से पीट-पीटकर तोड़ा हाथ

मास्टर सुरेश ने उनसे स्कूल में कोई सवाल पूछा, जिसका वह जवाब नहीं दे पाया और उसे बुरी तरह डण्डे से पीटा और घर भेज दिया। अपने घायल बेटे को तुरंत अस्पताल लेेकर गए तो डॉक्टरों ने उसके हाथ को टूटना बताया।

सवाई माधोपुरJan 22, 2025 / 01:30 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुरा में प्रश्नों का जवाब नहीं देने पर डंडों से छात्र की मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर छात्र के पिता ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
छात्र के पिता ने बताया कि उनका पुत्र कक्षा एक में पढता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उनका बच्चा घर आया तो वह बहुत घायल था। उन्होंने बेटे से इस हाल के बारे में पूछा तो बताया कि मास्टर सुरेश ने उनसे स्कूल में कोई सवाल पूछा, जिसका वह जवाब नहीं दे पाया और उसे बुरी तरह डण्डे से पीटा और घर भेज दिया। अपने घायल बेटे को तुरंत अस्पताल लेेकर गए तो डॉक्टरों ने उसके हाथ को टूटना बताया। पिता ने अध्यापक सुरेश मीना के खिलाफ खण्डार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

दुल्हन के हाथों से मेहंदी का रंग उतरने से पहले उजड़ गया सुहाग, सड़क हादसे में पति की दर्दनाक मौत, इकलौते बेटे का शव देखकर रो पड़े परिजन

इनका कहना है…

अध्यापक की ओर से बच्चे को पीटने का मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच कर रहे हैं।

कप्तान सिंह, एएसआइ, थाना खण्डार

Hindi News / Sawai Madhopur / जवाब नहीं दे पाया 1st क्लास का स्टूडेंट तो गुस्साए टीचर ने डंडों से पीट-पीटकर तोड़ा हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो