scriptरजवाना विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया | Annual celebration held at Rajvana Vidyalaya | Patrika News
सवाई माधोपुर

रजवाना विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया

रजवाना विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया

सवाई माधोपुरFeb 27, 2018 / 08:11 pm

Abhishek ojha

patrika

कार्यक्रम को संम्बोधित करते प्रधानाचार्य

चौथ का बरवाड़ा. तहसील क्षेत्र के रजवाना पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच घनश्याम गुर्जर थे। अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य भरोसीलाल मीना ने की।
विशिष्ट अतिथि प्रहलाद गुर्जर, रामदयाल बैरवा, रामनिवास गुर्जर, चौथमल गुर्जर जाझेडा प्रधानाध्यापक मूलचंद महावर रहे। 12वीं के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय को अलमारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के सीताराम मीना, रामस्वरूप वर्मा, प्रकाश सिंह, सगीर मोहम्मद, ओमप्रकाश वर्मा, पुरुषोत्तम जांगिड़, राजेश बैरवा, गोपाल वर्मा आदि मौजूद थे।
छात्राओं को बांटी छात्रवृतियां
खण्डार. ग्राम पंचायत बहरावण्डा कलां में राबाउप्रावि में निशक्त बालिकाओं को श्रीरामफटिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स की ओर से कृ षि विकास कार्यक्रम के तहत उपस्थिति के आधार पर छात्रवृतियां बांटी। कृषि विकास गाइड गिरिराज नागर ने बताया कि इसी प्रकार ग्राम गोठडा व गोठ बिहारी के विद्यालयों में भी छात्रवृतियां बांटी गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच रामरूप मीणा, ग्राम सेवक पदेन सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रधानाचार्य गिर्राज जाट, मनीष झोपडिय़ा आदि मौजूद थे।
पचरंगी फाग महोत्सव आज
सवाईमाधोपुर. भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा द्वारा पचरंगी फाग महोत्सव मंगलवार को शहर स्थित गोपाल जी बाग में किया जाएगा। इस दौरान परिषद के सदस्य एवं बालक-बालिकाएं होली के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। शाखाध्यक्ष रामावतार गौतम ने बताया कि मुख्य अतिथि भाविप व राजस्थान पूर्व के प्रांतीय संगठन मंत्री रामेश्वर गर्ग होंगे।
सेवानिवृत्त तहसीलदार को बनाया सम्मेलन समिति अध्यक्ष
खण्डार. तहसील मीणा समाज की बैठक रामेश्वर धाम पर आयोजित की गई। इसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन 2018 को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व सेवानिवृत तहसीलदार रामचरण मीणा निवासी बहरावण्डा कलां क ो सम्मेलन समिति का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में अनियाला सरपंच हरिमोहन मीणा, रमेश डीलर, सियाराम मीणा सेवानिवृत प्रिंसीपल, हेमसिंह मीना, रामसिंह मीना आदि लोग मौजूद थे।
ताउ शेखवाटी अफ्रीका में
सवाईमाधोपुर. राजस्थानी भाषा के जान-माने कवि व साहित्यकार ताऊ शेखावाटी केनिया अफ्रीका में कवि सम्मेलन में शिरकत कर रहे है। वे वहां केनिया की राजधानी नैरोबी में होने वाली मुरारी बापू की रामकथा में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन सहित सहित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 3 मार्च को वापस लौटेंगे।

Hindi News / Sawai Madhopur / रजवाना विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया

ट्रेंडिंग वीडियो