खण्डार. ग्राम पंचायत बहरावण्डा कलां में राबाउप्रावि में निशक्त बालिकाओं को श्रीरामफटिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स की ओर से कृ षि विकास कार्यक्रम के तहत उपस्थिति के आधार पर छात्रवृतियां बांटी। कृषि विकास गाइड गिरिराज नागर ने बताया कि इसी प्रकार ग्राम गोठडा व गोठ बिहारी के विद्यालयों में भी छात्रवृतियां बांटी गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच रामरूप मीणा, ग्राम सेवक पदेन सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रधानाचार्य गिर्राज जाट, मनीष झोपडिय़ा आदि मौजूद थे।
सवाईमाधोपुर. भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा द्वारा पचरंगी फाग महोत्सव मंगलवार को शहर स्थित गोपाल जी बाग में किया जाएगा। इस दौरान परिषद के सदस्य एवं बालक-बालिकाएं होली के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। शाखाध्यक्ष रामावतार गौतम ने बताया कि मुख्य अतिथि भाविप व राजस्थान पूर्व के प्रांतीय संगठन मंत्री रामेश्वर गर्ग होंगे।
खण्डार. तहसील मीणा समाज की बैठक रामेश्वर धाम पर आयोजित की गई। इसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन 2018 को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व सेवानिवृत तहसीलदार रामचरण मीणा निवासी बहरावण्डा कलां क ो सम्मेलन समिति का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में अनियाला सरपंच हरिमोहन मीणा, रमेश डीलर, सियाराम मीणा सेवानिवृत प्रिंसीपल, हेमसिंह मीना, रामसिंह मीना आदि लोग मौजूद थे।
सवाईमाधोपुर. राजस्थानी भाषा के जान-माने कवि व साहित्यकार ताऊ शेखावाटी केनिया अफ्रीका में कवि सम्मेलन में शिरकत कर रहे है। वे वहां केनिया की राजधानी नैरोबी में होने वाली मुरारी बापू की रामकथा में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन सहित सहित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 3 मार्च को वापस लौटेंगे।