हादसे में जान गवाने वाले 14 साल के अतुल सिंह के परिजन ने अस्पताल चौकी पुलिस को बताया कि दोपहर बुधवार को शाम 4 से 5 बजे के बीच वो स्कूल के बाहर लगे हैंडपंप में पानी पी रहा था। इसी दौरान अचानक से भरभराकर दीवार गिर गई। इसी की चपेट में मासूम दब गया, जिसे ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल किशोर को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिला अस्पताल पहुंची कोटर पुलिस
कोटर पुलिस को हादसे की सूचना रात में जिला अस्पताल से सरपंच पति के जरिये मिली। थाने से दो पुलिसकर्मी अस्पताल भेजे गए, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर मिलते ही रात को ही थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा भी अस्पताल पंहुच गए और घटनाक्रम के संबंध में परिजन से जानकारी ली। मृतक के शव को मरचुरी में शिफ्ट कराकर पुलिस थाना लौटी। इसी के साथ रात 12 बजे के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। यह भी पढ़ें- शराबी बहनों की फाइट पड़ोसन को मोबाइल में कैद करना पड़ी भारी, एक युवती ने मारा चाकू, दूसरी ने पीट-पीटकर दांत तोड़ दिए