छतरपुर में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के छः लोगों की मौत, मच गया कोहराम संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत की मौजूदगी में चित्रकूट में चल रही चिंतन बैठक में संघ की भावी योजनाओं पर गहन मंथन जारी है। इसके साथ ही नए दायित्व के बारे में भी निर्णय हुए हैं। संघ में क्षेत्र और प्रांत प्रचारक के दायित्व में बदलाव प्रतिनिधि सभा की बैठक में किया जाता है। बंगाल के विधानसभा चुनाव के कारण निर्णय नहीं हो पाया था।
Jyotiraditya Scindia Love Story प्रियदर्शिनी को देखते ही हो गए फ़िदा पर मां पहले ही ले चुकीं थीं ये फैसला अब क्षेत्र व प्रांत प्रचारकों की बैठक में नए दायित्व तय किए गए हैं। रमापदो पाल को क्षेत्र प्रचारक बनाए जाने के साथ दक्षिण बंगाल के प्रांत प्रचारक रहे जलधर महतो को सह क्षेत्र प्रचारक का दायित्व दिया गया है। वहीं, इससे पहले बंगाल के क्षेत्र प्रचारक रहे प्रदीप जोशी अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख बनाए गए हैं। उनका मुख्यालय चंडीगढ़ रहेगा।
मुनादी फॉल में डूब गए दो किशोर, कुंड में चल रही तलाशी बैठक में संघ ने कार्य की दृष्टि से पश्चिम बंगाल को तीन प्रांतों में विभाजित कर दिया है। दक्षिण बंगाल, जिसका मुख्यालय कोलकाता, मध्य बंगाल जिसका मुख्यालय वर्धमान और उत्तर बंगाल जिसका मुख्यालय सिलीगुड़ी है। दक्षिण बंगाल के प्रांत प्रचारक जलधर महतो को सह क्षेत्र प्रचारक का दायित्व दिया गया है। सह प्रांत प्रचारक प्रशांत भट्ट को दक्षिण बंगाल का प्रांत प्रचारक बनाया गया।