scriptLok Sabha Election 2019: कौन हैं गणेश सिंह जिसको भाजपा ने लगातार चौथी बार बनाया प्रत्याशी | Lok Sabha Election 2019: ganesh singh mp caste ganesh singh kaun hai | Patrika News
सतना

Lok Sabha Election 2019: कौन हैं गणेश सिंह जिसको भाजपा ने लगातार चौथी बार बनाया प्रत्याशी

खुद ही तैयारी की राजनीतिक पृष्ठभूमि: संगठन में मजबूत पकड़ के कारण चौथी बार गणेश बने सतना से उम्मीदवार, परिवार का दूर-दूर तक नहीं था राजनीति से वास्ता

सतनाMar 24, 2019 / 01:08 pm

suresh mishra

Lok Sabha Election 2019: ganesh singh mp caste ganesh singh kaun hai

Lok Sabha Election 2019: ganesh singh mp caste ganesh singh kaun hai

– गणेश सिंह, भाजपा
– शिक्षा: एमए एलएलबी
– प्रोफेशन: कृषि
– अब तक: 3 बार सांसद रहे, 1 बार जिपं अध्यक्ष रहे हैं।
– पॉलिटिकल कनेक्शन: खुद ही राजनीतिक पृष्ठभूमि तैयारी की, संगठन में मजबूत पकड़।

फायदा
1. जातिगत समीकरण
2. अनुभवी चेहरा
घाटा
1. असंतुष्ट पार्टी नेता
2. अधूरे विकास कार्य

सोशल मीडिया
ट्विटर: सक्रिय हैं
फेसबुक: सक्रिय हैं

ऐसे थे पिछले चुनाव
– वर्ष-बीजेपी-कांग्रेस-विजेता व अंतर
– 2014-375288-366600- 8688
– 2009-194624-90806-4418 (बसपा दूसरे नंबर पर)
– 2004-239706-156116-83590

गणेश सिंह से बातचीत
– सांसद बनेंगे तो क्या काम करेंगे?
– मैंने सतना के विकास के लिए राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। इस पर अनवरत काम कर रहा हूं। जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हे पूरा करूंगा। विकास को गति देना ही मकसद है।
– पार्टी ने फिर से भरोसा जताया, कारण?
– पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभारी हूं। जिन्होंने मुझ पर लगातार भरोसा जताया है। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा हूं, लिहाजा पार्टी ने एक बार फिर से मौका दिया है।
– आप पर जातिवादी राजनीति के आरोप लगते रहे हैं?
– मैं 1995 से सक्रिय राजनीति में हूं। ये आरोप अकसर लोग लगाते हैं। लेकिन, उन्हे पूरा सच नहीं मालूम है। ऐसे लोग मेरे साथ केवल 24 घंटे का समय गुजार लें। फिर आरोप नहीं लगाएंगे। मेरी राजनीति सभी वर्ग के लिए है।
– टिकट से पूर्व असंतुष्ट लगातार सामने आ रहे थे?
– पार्टी के सामने अपनी बात रखने का अधिकारी सभी को है। ये संवैधानिक तरीका है। अगर, कोई असंतुष्ट है, तो अपनी बात रखता है, तो गलत नहीं है। मेरी तरफ से ऐसी प्रतिक्रिया का स्वागत है।
– टिकट के बदलाव की मांग चल रही थी?
– टिकट की दावेदारी करना भाजपा के हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी का अधिकारी है। टिकट देना केंद्र व प्रदेश नेतृत्व का अधिकार है। उसके बाद विवाद की स्थिति नहीं रह जाती। अगर, दूसरे को टिकट मिलती, तो भी मैं पूरी तन्मयता के साथ प्रचार करता। भाजपा का हर कार्यकर्ता अनुशासित है।

Hindi News / Satna / Lok Sabha Election 2019: कौन हैं गणेश सिंह जिसको भाजपा ने लगातार चौथी बार बनाया प्रत्याशी

ट्रेंडिंग वीडियो