जनपद सीईओ मझगवां सुलभ सिंह पुशाम की 29 मार्च तक की स्थिति में 254 आवेदन पूर्ण व 463 की कुल प्रगति, 21 पंचायतों में शून्य काम हुआ है।जनपद सोहावल सीईओ मुन्नीलाल प्रजापति की 29 मार्च तक की स्थिति में 391 आवेदन पूर्ण व 835 की कुल प्रगति, 64 पंचायतों में शून्य काम हुआ है। जनपद नागौद सीईओ कल्पना यादव की 29 मार्च तक की स्थिति में 218 आवेदन पूर्ण व 514 की कुल प्रगति, 12 पंचायतों में शून्य काम हुआ है। जनपद उचेहरा सीईओ प्रभा टेकाम की 29 मार्च तक की स्थिति में 268 आवेदन पूर्ण व 748 की कुल प्रगति, 26 पंचायतों में शून्य काम हुआ है। जनपद सीईओ रामनगर के सीईओ जोसुआ पीटर की 29 मार्च तक की स्थिति में 311 आवेदन पूर्ण व 548 की कुल प्रगति, 4 पंचायतों में शून्य काम हुआ है। जनपद रामपुर बाघेलान सीईओ अशोक तिवारी की 29 मार्च तक की स्थिति में 357 आवेदन पूर्ण व 608 की कुल प्रगति, 20 पंचायतों में शून्य काम हुआ है। जनपद सीईओ अमरपाटन ओपी अस्थाना की 29 मार्च तक की स्थिति में 398 आवेदन पूर्ण व 711 की कुल प्रगति पाई गई है। 28 पंचायतों में शून्य काम हुआ है। इन सभी को 31 मार्च को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय में भेजने चेताया गया है।
लाड़ली बहना योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में न्युनतम 10-10 फार्म भरने का लक्ष्य सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिया गया था। लेकिन चार सीएमओ का कार्य लक्ष्य अनुरूप नहीं पाया गया है। इस पर कलेक्टर रामपुर सीएमओ पवन सिंह, जैतवारा सीएमओ अजय गुप्ता, अमरपाटन सीएमओ लालजी गुप्ता और चित्रकूट सीएमओ विशाल सिंह को नोटिस जारी किया है।