दरअसल दस्तक अभियान को लेकर संभागीय क्रियान्वयन संबंधी बैठक रीवा में ८ जून को आयोजित की गई थी। इस दौरान अभियान की कार्ययोजना बनाकर सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ३ जून तक क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय रीवा को भेजने निर्देश दिए गए थे। ८ जून दोपहर १२ बजे को स्किल लैब में उपस्थित होने के भी निर्देश दिए गए थे। लेकिन निर्देशों के बाद भी सीएमएचओ डॉ विजय कुमार आरख बैठक में उपस्थित नहीं हुए। जिसे गंभीरता से लेते हुए संभागायुक्त अशोक भार्गव ने जेडी हेल्थ को निर्देश दिए कि सीएमएचओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब करें। जेडी हेल्थ डॉ एसके सालम ने सीएमएचओ डॉ आरख को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समयावधि और संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।