Expose : यूपी का राम वन गमन पथ फोर लेन, एमपी में 8 फीट का कच्चा रास्ता
मध्यप्रदेश में रामपथ के लिए 13 साल की कवायद का नतीजा कच्ची सड़क
पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री के दौरे के बाद हुआ खुलासा
हतप्रभ है राम भक्त, भौचक हैं जनप्रतिनिधि
Expose: Ram Van Gaman Path four lane of UP, 8 feet unpaved road in MP
सतना. राम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार की राम वन गमन पथ की 13 साल की कवायद का नतीजा 8 फीट चौड़े कच्चे मार्ग के रूप मे सामने आया है, जो लगभग 500 किलो मीटर लंबा है। मध्यप्रदेश सरकार आज के युग में जहां राम पथ को कच्चे मार्ग के रूप में बनाने की तैयारी में है तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार का राम वन गमन पथ फोर लेन हाईटेक रोड है। पत्रिका के हाथ लगी एमपीआरडीसी की प्रोजेक्ट रिपोर्ट से यह चौकाने वाला खुलासा हुआ है। अब इस पर रामभक्त खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं तो भाजपा जनप्रतिनिधियों से जवाब देते नहीं बन रहा है।
यह है राम वन गमन पथ का प्रोजेक्ट
लगभग 500 किलोमीटर लंबे राम वन गमन पथ का जो प्रोजेक्ट एमपीआरडीसी ने तैयार किया है। प्रोजेक्ट की निर्माण एजेंसी एमपीआरडीसी व नोडल विभाग पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म विभाग है। मध्यप्रदेश के भाग में रामपथ का निर्माण चित्रकूट और अमरकंटक दोनों ओर से किया जाएगा। यह रामपथ चित्रकूट से शुरू होकर सतना, पन्ना, अमानगंज, कटनी, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, शहडोल होते हुए अमरकंटक पर समाप्त होगा। इस राम पथ की चौड़ाई 8 फीट होगी और पूरा रास्ता कच्चा होगा। इस मार्ग निर्माण के लिए फिजीबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर बनाने अध्यात्म विभाग ने कन्सल्टेंट एजेंसी चयन करने 1 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है और प्रथम किश्त के रूप में 50 लाख रुपये आवंटित कर दिये हैं। कन्सल्टेंट पूरा प्रोजेक्ट तैयार करेगा फिर इस प्रोजेक्ट का टेंडर होगा। कुल मिलाकर अभी पूरा मामला कागजों में है।
मंत्री भड़की, सांसद विधायक भौचक
यह भी पता चला है कि इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट को देख कर पर्यटन संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर भड़की हुई हैं। वहीं सतना सांसद गणेश सिंह सवाल खड़े कर रहे हैं कि यह किसकी राय पर बना है और किस एक्सपर्ट कमेटी ने इसे प्रस्तावित किया है। हालांकि एमपीआरडीसी के अफसरों के पास भी इसका जवाब नहीं है। नागौद विधायक तो कह रहे हैं कि इस कच्चे रास्ते का मेंटीनेंस कैसे किया जाएगा जब 20 किमी पक्की सड़क का मेंटीनेंस यही विभाग नहीं कर पाता है।
” कांग्रेस सरकार ने 2000 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया था। लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही सब ठप कर दिया। उत्तर प्रदेश में चमचमाती फोर लेन सड़क रामपथ के नाम पर बन रही है और यहां मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार 8 फीट चौड़ा कच्चा रास्ता बनाने की बात कर रही है। राम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा ने रामपथ को कबाड़ करने की तैयारी कर ली है और यह सिर्फ पैसा खाने का खेल है। अभी तक यह भी तय नही हो पाया है कि यह मार्ग कहां कहां से होकर गुजरेगा। पूरा काम हवा हवाई है। ”
– नीलांशु चतुर्वेदी, विधायक चित्रकूट
” रामवन गमन पथ के लिए 8 फीट का कच्चा रास्ता मेरे लिये भी चौंकाने वाला विषय है। हालांकि इस पर अधिकारी जवाब नहीं दे सके हैं। हो सकता है इसे कैसे तैयार किया जाएगा। शायद किसी केमिकल से ऐसा तैयार किया जाएगा कि बारह माह यह खराब न हो। फिर भी इसकी पूरी जानकारी ली जा रही है। मंत्री ऊषा ठाकुर भी राजधानी में इस पर चर्चा करेंगी। अभी कुछ भी निष्कर्ष निकालना कयासबाजी होगी। प्रदेश सरकार रामपथ पर गंभीर है। ”
– गणेश सिंह, सांसद
Hindi News / Satna / Expose : यूपी का राम वन गमन पथ फोर लेन, एमपी में 8 फीट का कच्चा रास्ता