सतना

हर लिंक को न करें क्लिक, वरना फंसेंगे जाल में, यहां पढ़ें साइबर क्राइम अवेयरनेस से जुड़ी खबर

ठगी के लिए हैकर्स का नया तरीका ‘कार्डिंग’, रोज 9 से 10 लोग फंस रहे हैं इसके जरिए

सतनाApr 01, 2019 / 02:35 pm

suresh mishra

Cyber Crime Awareness: New Way of Hackers for Thugs

सतना। यदि आपके वाट्सऐप, ई-मेल, इंस्टाग्राम पर लुभावने ऑफर के लिंक आ रहे हैं तो इन्हें क्लिक न करें। ये लिंक आपके खाते में सेंध लगा सकते हैं। हैकर्स ठगी के लिए नित नए तरीके अपना रहे हैं। इनमें एक ‘कार्डिंग’ भी शामिल है। इसमें साइबर ठग डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जानकारी पूछ रोज 8-9 लोगों को जाल में फंसा रहे हैं।
केस: पिपलानी निवासी फार्मासिस्ट विपिन सिंह ने शूज खरीदने के लिए ऑनलाइन खरीदी-बिक्री वेबसाइट सर्च की। इसमें गूगल सर्चिंग में आई वेबसाइट की लिंक को ओपन किया। लिंक मिलते ही विकास ने वेबसाइट द्वारा मांगी गई बैंक समेत अन्य जानकारी शेयर कर दी। थोड़ी देर बाद उनके बैंक खाते से 38 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए। साइबर सेल में मामला गया। जांच में पता चला कि उनका मोबाइल हैक कर लिया गया था।
हैकर्स इस तरह फंसाते हैं जाल में

स्टेप 01
वाट्सऐप, फेस-बुक, इंस्टाग्राम आदि में से हैकर्स सबसे पहले यूजर का कोई एक प्लेटफार्म चुनते हैं। उस पर स्मार्टफोन का लुभावना लिंक भेजते हैं। स्मार्टफोन 2-3 हजार में देने का झांसा दे,प्रोडक्ट की फोटो भेजते हैं।
स्टेप 02
मैसेज में फोन तुरंत खरीदने व ऑफर सीमित समय का होने की बात की जाती है। ठग खाते के बजाय पेटीएम नंबर देता है। जाल में फंसने पर पेटीएम में पैसे डालने को कहते हैं। पैसे मिलते ही फेक डिस्पेच नंबर आता है, पर फोन कभी नहीं आता।
स्टेप 03
हैकर फोटो सहित लिंक भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है, ये प्रोडक्ट आज भारी छूट पर लें। 25000 का आइ-फोन 2000 में। क्रेडिट कार्ड से लेंगे तो 1000 या 500 रु. में मिलेगा। कार्ड की डिेटेल मिलते ही हैकर खाते से पैसे निकाल लेते हैं।
ये बरतें सावधानी
– सबसे पहले इस तरह की लुभावने ऑफर वाली लिंक को पूरी तरह अवाइड करें।
– लिंक को अगर क्लिक कर रहे हैं तो किसी हाल में इंफॉर्मेशन शेयर नहीं करें।
– ओटीपी, बैंक खाते से जुड़ी इंफॉर्मेशन के लिए की-पैड मोबाइल का उपयोग करें।
– स्मार्ट फोन सबसे ज्यादा हैक होते हैं। वारदात होने पर तुरंत साइबर सेल, बैंक को सूचित करें।

Hindi News / Satna / हर लिंक को न करें क्लिक, वरना फंसेंगे जाल में, यहां पढ़ें साइबर क्राइम अवेयरनेस से जुड़ी खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.