वाट्सऐप, फेस-बुक, इंस्टाग्राम आदि में से हैकर्स सबसे पहले यूजर का कोई एक प्लेटफार्म चुनते हैं। उस पर स्मार्टफोन का लुभावना लिंक भेजते हैं। स्मार्टफोन 2-3 हजार में देने का झांसा दे,प्रोडक्ट की फोटो भेजते हैं।
मैसेज में फोन तुरंत खरीदने व ऑफर सीमित समय का होने की बात की जाती है। ठग खाते के बजाय पेटीएम नंबर देता है। जाल में फंसने पर पेटीएम में पैसे डालने को कहते हैं। पैसे मिलते ही फेक डिस्पेच नंबर आता है, पर फोन कभी नहीं आता।
हैकर फोटो सहित लिंक भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है, ये प्रोडक्ट आज भारी छूट पर लें। 25000 का आइ-फोन 2000 में। क्रेडिट कार्ड से लेंगे तो 1000 या 500 रु. में मिलेगा। कार्ड की डिेटेल मिलते ही हैकर खाते से पैसे निकाल लेते हैं।
– सबसे पहले इस तरह की लुभावने ऑफर वाली लिंक को पूरी तरह अवाइड करें।
– लिंक को अगर क्लिक कर रहे हैं तो किसी हाल में इंफॉर्मेशन शेयर नहीं करें।
– ओटीपी, बैंक खाते से जुड़ी इंफॉर्मेशन के लिए की-पैड मोबाइल का उपयोग करें।
– स्मार्ट फोन सबसे ज्यादा हैक होते हैं। वारदात होने पर तुरंत साइबर सेल, बैंक को सूचित करें।