scriptसतपुड़ा भवन में लगी भ्रष्टाचार की आग,काले कारनामाें की फाइल जलकर खाक | Congress's war performance | Patrika News
सतना

सतपुड़ा भवन में लगी भ्रष्टाचार की आग,काले कारनामाें की फाइल जलकर खाक

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कलेक्ट्रेट में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन,पुलिस से छीना झपटी

सतनाJun 25, 2023 / 01:52 am

Sukhendra Mishra

Congress's war performance

जंगी प्रदर्शन में शा मिल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल व अन्य पदा​धिकारी

सतना. महाकाल लोक घोटाला, सतपुड़ा भवन में आग, कमरतोड़ मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी, बिजली बिल की दरों में वृद्धि सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर शनिववार को जिला कांग्रेस कमेटी ने धवारी चौराहा में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि की भाजपा सरकार के संरक्षण में जारी भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार का रूप ले चुका है।
प्रदेश की भाजपा सरकार अब अपनी अंतिम सांसे गिन रही है। मित्तल ने कहा कि महाकाल लोक घोटाला एवं सतपुड़ा भवन में लगी आग भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का वह नमूना है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है।
प्रियदर्शन गौर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस बात का अहसास हो चुका है कि जनता उनके खिलाफ उठ खड़ी हुई है यही वजह है कि सदन के अंदर महगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा तक नहीं होने दी। विनोद शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक मंचों से झूंठी घोषणाओं करके सरकार अपने पापों पर परदा डालने की कोशिश कर रही है।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पदाधिकारी ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े इस दौरान पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया इस दौरान पुलिस और भाजपा पदाधिकारियों के बीच छीना झपटी भी हुई।

Hindi News / Satna / सतपुड़ा भवन में लगी भ्रष्टाचार की आग,काले कारनामाें की फाइल जलकर खाक

ट्रेंडिंग वीडियो