1- ध्यान रखें घर का मुख्य गेट यानी की मेन गेट अन्य दरवाजों से कतई बड़ा नहीं होना चाहिए। मेन गेट अगर दूसरे दरवाजों से छोटा है तो पैसों से जुड़ी हुई परेशानियां आ सकती है। इसलिए किसी विशेषज्ञ से राय लेे।
2- ये बात बिल्कुल ध्यान रखें कि सूर्य उदय के समय घर की ज्यादातर खिड़कियां खुली रहे। क्योंकि जैसे ही सूर्योदय की पहली किरण आपके घर पर पड़ेगी, वैसे ही पॉजिटिव एनर्जी आनी शुरू हो जाएगी। आपका दिन पूरा अच्छा रहेगा।
3- हो सके तो कोशिश करें कि घर का मुख्य दरवाजा काले रंग का कतई न हो। लेकिन अगर आप अच्छाई-बुराई नहीं सोचते तो फिर कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि भगवान भी कहते है कि जहां पाप-पुण्य की जानकारी नहीं है वहां कैसे पाप।
4- ध्यान रखें घर के दरवाजों के पीछे किसी भी तरह का हथियार या डंडा, धारदार औजार बिल्कुल न रखें। क्योंकि अगर घर के सामने ही ऐसे हथियार रहेंगे तो परिवार के सदस्यों के बीच विवाद की स्थितियां बनेगी। नकारात्मक ऊर्जा रहेगी।
5- जिस घर में आप रह रहे है तो ध्यान रखें किसी भी बेडरूम में वॉश बेसिन न हो। हालांकि ज्यादातर घरों में वॉश बेसिन नहीं होता है। सिर्फ बाथ रूप में ही लोग वॉश बेसिन लगवाते है। कहते है कि इससे लव लाइफ में परेशानी आ सकती है।