scriptखरीदी शुरू होने से पहले निरस्त किया बदेरा केंद्र्र, खुटहा का स्थान बदला | Badera Center canceled, Khutha replaced before purchase begins | Patrika News
सतना

खरीदी शुरू होने से पहले निरस्त किया बदेरा केंद्र्र, खुटहा का स्थान बदला

खरीदी शुरू होने से पहले निरस्त किया बदेरा केंद्र्र, खुटहा का स्थान बदला

सतनाApr 06, 2020 / 06:33 pm

Bajrangi rathore

 Badera Center canceled, Khutha replaced before purchase begins

Badera Center canceled, Khutha replaced before purchase begins

सतना। मप्र के सतना जिले में उपार्जन केंद्रों के निर्धारण को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सहकारिता विभाग के अधिकारियों पर फिर सवाल उठने लगे हैं। विभाग के जिन अधिकारियों ने 9 दिन पहले बदेरा समिति को गेहूं उपार्जन का काम देने की अनुशंसा की थी।
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आज उन्हीं अफसरों की अनुशंसा पर निरस्तगी आदेश जारी किया है। बदेरा के अलावा कलेक्टर ने बिरसिंहपुर तहसील के सेवा सहकारी समिति खुटहा का उपार्जन केंद्र जैतवारा की बजाय मेहुती किया है। इससे किसानों को सहूलियत होगी।
17 अतिरिक्त उपार्जन केंद्र निर्धारित

कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन के लिए 17 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया है। जिले में अब 73 केंद्र से पंजीकृत किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा। अमरपाटन की सेवा सहकारी समिति भीषमपुर, पाल, ताला, उद्योग विभाग प्रांगण अमरपाटन, धोबहट, झिन्ना।
नागौद तहसील की सेवा सहकारी संस्था बसुधा, मझगवां तहसील की गैवीनाथ विपणन सहकारी समिति जैतवारा, बिरसिंहपुर तहसील की सेवा सहकारी संस्था बैरहना (हरिहरपुर), मैहर तहसील की सेवा सहकारी संस्था बराखुर्द, घुनवारा मण्डी, कुसेड़ी।

रघुराजनगर तहसील की सेवा सहकारी समिति रेउरा कैम्प, रामनगर तहसील की सेवा सहकारी समिति धनवाही बड़वार, कोटर तहसील की सेवा सहकारी समिति गोलहटा (पिपराछा) व रामपुर बघेलान तहसील की सेवा सहकारी संस्था ओपेन चोरहटा व बर्ती को गेहूं उपार्जन केंद्र बनाया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए उपार्जन केन्द्रों में किसानों के बीच आवश्यक दूरी बनाए रखने व मास्क-सैनेटाईजर उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

उपार्जन की पूर्व तैयारी रखें संबंधित विभाग
प्रदेश में कोविड-19 के कारण 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। लॉक डाउन खुलने अथवा अन्य आदेश जारी होने तक तत्काल ही उपार्जन का कार्य प्रारंभ होगा।

इसे दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा समस्त संयुक्त, उप एवं सहायक आयुक्त सहकारिता तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित को निर्देशित किया गया है कि उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे उपार्जन में लगने वाली सामग्री (धागा, स्टेन्सिल टेग, रंग, माश्चर मीटर आदि) की व्यवस्था सहित संपूर्ण तैयारी पूर्व से कर ली जाएं।
मैहर मंडी में होनी थी खरीदी

मैहर मंडी उपार्जन केंद्र में सेवा सहकारी समिति बदेरा द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के आदेश प्रशासन ने दिए थे। 5 अप्रैल को उपायुक्त सहकारिता की अनुशंसा पर निरस्त किए गए केंद्र के स्थान पर नए केंद्र को खरीदी का काम नहीं सौंपा गया। जिले भर में 61 हजार पंजीकृत किसानों से 56 केंद्रों में उपार्जन का काम किया जाना था।

Hindi News/ Satna / खरीदी शुरू होने से पहले निरस्त किया बदेरा केंद्र्र, खुटहा का स्थान बदला

ट्रेंडिंग वीडियो