भारत-श्रीलंका होंगे मेजबान
टी20 विश्व कप 2024 के 10वें सत्र का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। मेजबान के तौर पर भारत और श्रीलंका को सीधी एंट्री मिल गई है। इसके अलावा सुपर 8 में पहुंचने वाली अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज को भी सीधी एंट्री मिल गई है। इसके अलावा रैंकिंग के आधार पर आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने भी अगले विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
क्वालीफिकेशन से आएंगी 8 टीमें
इसके अलावा यूरोप क्वालीफिकेशन से 2 टीमें, ईस्ट एशिया से 1 टीम, अमेरिका से एक टीम, एशिया से 2 टीमें और अफ्रीका क्वालीफिकेशन से 2 टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट मिलेगा। अब तक सिर्फ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत ही ऐसी तीन टीमें हैं, जिन्होंने 2-2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका ने भी एक एक बार खिताब अपने नाम किया है।