scriptउमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटों अली और उमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हुआ बड़ा खुलासा | Umesh Pal murder case: Charge sheet filed against Atiqs sons Ali and Umar, both were involved in a major crime | Patrika News
प्रयागराज

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटों अली और उमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हुआ बड़ा खुलासा

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटों उम्र और अली के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस चार्ज सीट के अनुसार अतीक के दोनों बेटे आरोपी बनाए गए हैं।

प्रयागराजJul 02, 2024 / 06:50 am

Krishna Rai

Umesh pal murder case: एक साल पहले प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर और अली जेल में बंद है। उमर लखनऊ जेल में बंद है और अली नैनी जेल में। पुलिस ने सोमवार को उमर और अली के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की है, जिसके अनुसार दोनों इस मामले में दोषी पाए गए हैं। जांच के अनुसार दोनों को इस मामले की पहले ही पूरी जानकारी थी और उमर, अली इसमें शामिल भी रहे।
इस हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा चौथी चार्जशीट दाखिल की गई है। पूर्व में पुलिस ने नैनी जेल में बंद अली का बयान लिया था जिसमें उसने महत्वपूर्ण खुलासे किए थे। पूछताछ में अली ने घटना से पहले पूरे मामले की जानकारी होने की बात भी स्वीकार की थी। उसने इस मामले में अपने पिता अतीक अहमद को भाई असद को शामिल किए जाने से रोका था लेकिन अतीक अहमद नहीं माना और इस सूट आउट में असद को भी शामिल कर दिया था।
कई शातिर इनामी अभी हैं फरार
उमेश पाल हत्याकांड में भले ही कई लोग ढेर हुए और कई लोग जेल में बंद है लेकिन अभी भी छह शातिर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसमें गुड्डू मुस्लिम 5 लाख का इनामी, साबिर 5 लाख का इनामी, अरमान 5 लाख का इनामी, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता 50 हजार की इनामी, अशरफ की पत्नी जैनब 25 हजार की इनामी और अतीक की बहन आयशा नूरी अभी फरार हैं।

Hindi News/ Prayagraj / उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटों अली और उमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो