scriptSC-ST एक्ट का विरोध: CM का घेराव करने जा रहे सर्व समाज के लोगों पर लाठीचार्ज, राहगीर महिलाओं को भी नहीं छोड़ा | Atrocity Act protest in Satna, stone platting and Lathi charge | Patrika News
सतना

SC-ST एक्ट का विरोध: CM का घेराव करने जा रहे सर्व समाज के लोगों पर लाठीचार्ज, राहगीर महिलाओं को भी नहीं छोड़ा

मुख्यमंत्री की सभा से पहले सतना में पथराव, एट्रोसिटी एक्ट का विरोध कर रहे लोगों को दौड़ाकर लाठी से पीटा

सतनाSep 18, 2018 / 05:36 pm

suresh mishra

Atrocity Act protest in Satna, stone platting and Lathi charge

Atrocity Act protest in Satna, stone platting and Lathi charge

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में मंगलवार को एससी-एसटी एक्ट का जबरदस्त विरोध देखा गया है। बताया गया कि एससी-एसटी एक्ट के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाने जा रहे सर्व समाज और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। विरोध कर रहे लोगों ने बीटीआई ग्राउंड से सीएम की सभा स्थल हवाई पट्टी तक जाने के लिए अड़ गए। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। कुछ देर बाद सीएम की सभा से पहले भारी पत्थरबाजी चालू हो गई है।
फिर प्रदर्शनकारियों को पुलिस बल ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस यहां तक की राहगीर महिलाओं को भी नहीं छोड़ा है। जो समाने दिख है उनको भी घेराबंदी कर पीटा है। फिर भी यहां-वहां से बचकर प्रदर्शनकारी आगे की ओर बड़ रहे है। कुछ देर बाद चारों तफर भारी तनाव फैल गया था। स्थितियां नियंत्रण के बाहर हो गई थी। आईजी, डीआईजी ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला तब कहीं स्थितियां काबू हुई।
 

ये है मामला
बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना में पिछड़ा वर्ग महाकुंभ सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान एससी-एसटी एक्ट का विरोध कर रहे सर्व समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे थे। उन्हें पुलिस ने रोका तो वह उग्र हो गए। भीड़ की पुलिस से झूमाझटकी हुई। विरोध में सर्व समाज ने 4 किमी. नेशलन हाइवे जाम कर दिया है। बीटीआई के सामने रीवा रोड पर लंबा जाम लगा हुआ है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में छीना झपटी हो रही है। कई बार संघर्ष की स्थितियां भी बनी है। मजबूरन पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
पिछड़ों को साधने के लिए महाकुंभ
गौरतलब है कि, भाजपा ओबीसी वर्ग को साधने के लिए सतना में पिछड़ा वर्ग महाकुंभ का आयोजन किया था। महाकुंभ में शिरकत करने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना पहुंचे थे। लेकिन एससी-एसटी एक्ट को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे, इसके बावजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया।

Hindi News / Satna / SC-ST एक्ट का विरोध: CM का घेराव करने जा रहे सर्व समाज के लोगों पर लाठीचार्ज, राहगीर महिलाओं को भी नहीं छोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो