scriptआज से सतना नहीं आएगी आनंद विहार-रीवा | Anand Vihar-Rewa will not come to Satna from today | Patrika News
सतना

आज से सतना नहीं आएगी आनंद विहार-रीवा

स्टेशन यार्ड में एनआइ वर्क, यात्रियों को तीन दिन कैमा से पकडऩी होगी ट्रेन, कैमा में 5 मिनट का स्टॉपेज

सतनाJan 18, 2022 / 02:47 am

Pushpendra pandey

Anand Vihar-Rewa will not come to Satna from today

Anand Vihar-Rewa will not come to Satna from today

सतना. रेलवे स्टेशन में यार्ड में बहुप्रतीक्षित नॉन इंटरलॉकिंग का काम मंगलवार से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगा। एनआइ के चलते डाउन रीवा-आनंद विहार और अप आनंद विहार ट्रेन को कैमा सगमा कॉर्ड लाइन से डाइवर्ट किया गया है। बताया गया कि रेलवे के सिस्टम में दो दिन के लिए सतना स्टॉपेज हटाकर जैतवारा का बताया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कैमा में अप-डाउन ट्रेन 5 मिनट के लिए खड़ी होगी। कैमा में दोनों ट्रेनों का ऑपरेशनल स्टॉपेज रखा गया है। रीवा से आनंद विहार जाने वाली 12427 ट्रेन शाम 5.40 बजे सतना आती है। 19 और 20 को यह ट्रेन सतना आने की बजाय कैमा से ही बाया सगमा मानिकपुर की तरफ चली जाएगी। इसी तरह आनंद विहार से रीवा आने वाली ट्रेन 12428 आज और कल सतना की बजाय कैमा होकर सीधे रीवा निकल जाएगी।
तो दो दिन ट्रायल!
सतना स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते यात्रियों को परेशानी हो सकती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दो दिन तक अप-डाउन की गाडिय़ां कैमा से निकालने पर कोई समस्या नहीं होती तो आगे जल्द ही स्टेशन को ऑपरेशनल कर दिया जाएगा। बताया गया कि एनआइ वर्क व कैमा से ट्रेन संचालन के लिए अधिकारी सतना पहुंच गए हैं।
इमरजेंसी सेवाओं की बढ़ेगी मोबिलिटी
सतना जंक्शन के पश्चिमी छोर के आरक्षण कार्यालय के पास वाले यार्ड में खड़ी रहने वाली दुर्घटना राहत चिकित्सा यान (एआरएमवी) अभी केवल एक दिशा में ही चलाई जा सकती है। इस कारण आपात स्थिति में इसे ले जाने के लिए समय लगता है। रेलवे ने पिछले चार साल पहले इस समस्या से पार पाने एनआइ वर्क का प्रस्ताव बनाया था। अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा टॉवर वैगन को लेकर भी ऐसी ही समस्या थी।
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
06635/36 सतना-मानिकपुर-सतना मेमू(18 से 20 तक, 3 दिन)
06637/38 सतना-मानिकपुर-सतना(19 से 21 तक 3 दिन)
यह ट्रेन मैहर में शार्ट टर्मिनेट
06625/26 सतना-कटनी-सतना ( 18 से 20 तक तीन दिन सतना नहीं आएगी, मैहर से चलेगी)
कैमा से डाइवर्ट
12427 आनंद विहार-रीवा( 18 व 19 दो दिन)
12428 रीवा-आनंद विहार(19 व 20 दो दिन)

Hindi News / Satna / आज से सतना नहीं आएगी आनंद विहार-रीवा

ट्रेंडिंग वीडियो