सतना स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते यात्रियों को परेशानी हो सकती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दो दिन तक अप-डाउन की गाडिय़ां कैमा से निकालने पर कोई समस्या नहीं होती तो आगे जल्द ही स्टेशन को ऑपरेशनल कर दिया जाएगा। बताया गया कि एनआइ वर्क व कैमा से ट्रेन संचालन के लिए अधिकारी सतना पहुंच गए हैं।
सतना जंक्शन के पश्चिमी छोर के आरक्षण कार्यालय के पास वाले यार्ड में खड़ी रहने वाली दुर्घटना राहत चिकित्सा यान (एआरएमवी) अभी केवल एक दिशा में ही चलाई जा सकती है। इस कारण आपात स्थिति में इसे ले जाने के लिए समय लगता है। रेलवे ने पिछले चार साल पहले इस समस्या से पार पाने एनआइ वर्क का प्रस्ताव बनाया था। अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा टॉवर वैगन को लेकर भी ऐसी ही समस्या थी।
06635/36 सतना-मानिकपुर-सतना मेमू(18 से 20 तक, 3 दिन)
06637/38 सतना-मानिकपुर-सतना(19 से 21 तक 3 दिन)
यह ट्रेन मैहर में शार्ट टर्मिनेट
06625/26 सतना-कटनी-सतना ( 18 से 20 तक तीन दिन सतना नहीं आएगी, मैहर से चलेगी)
कैमा से डाइवर्ट
12427 आनंद विहार-रीवा( 18 व 19 दो दिन)
12428 रीवा-आनंद विहार(19 व 20 दो दिन)