scriptसाधु संतों ने किया कुछ एेसा,एक दिन में बदल गई सती अनुसुईया धाम की तस्वीर | a day turned into a picture of Sati Anusuya Dham | Patrika News
सतना

साधु संतों ने किया कुछ एेसा,एक दिन में बदल गई सती अनुसुईया धाम की तस्वीर

नगर पंचायत की पहल: साधु-संतों व दुकानदारों ने की नदी, घाट व परिसर की सफाई

सतनाApr 08, 2019 / 01:32 am

Sukhendra Mishra

a day turned into a picture of Sati Anusuya Dham

a day turned into a picture of Sati Anusuya Dham

चित्रकूट. सती अनुसुइया आश्रम में चार साल बाद रविवार को स्वच्छता की ज्योति जली। नगर पंचायत के सीएमओ रमाकांत शुक्ला के नेतृत्व में पहली बार आश्रम में वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर मंदाकिनी के घाट, आश्रम परिसर एवं सड़क की सफाई की गई। धार्मिक स्थल को स्वच्छ रखने एवं इसकी प्राकृतिक सौंदर्यता को बचाने नगर परिषद द्वारा चलाए गए अभियान में आश्रम के साधु-संत, दुकानदार व स्थानीय रहवासियों ने सहभागिता निभाई। लोगों ने मंदाकिनी के घाटों एवं सड़क की सफाई कर पॉलीथिन एक_ा की।
नगर पंचायत के सीएमओ ने आश्रम के साधु-संतों एवं दुकानदारों के साथ बैठक कर इस पवित्र स्थान को स्वच्छ रखने वृहद कार्य योजना तैयार की। आश्रम में सड़क किनारे पूजा सामग्री की दुकान लगाने वाले व्यापारियों को दुकानों में डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। आश्रम प्रबंधन ने पूरे आश्रम परिसर एवं नदी के घटों में डस्टबिन रखने और पवत्रि स्थल को स्वच्छ रखने में पूरा सहयोग देने की बात कहीं। आश्रम से कचरे के निष्पादन के लिए प्रतिदिन सुबह ९ बजे कचरा वाहन सती अनुसुइया आश्रम पहुंचेगा।
कचरा मुक्त होगा आश्रम
दुकानदार एवं साधु-संतों ने नगर पंचायत की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि आश्रम माता सती अनुसुइया की तपोभूमि है। इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

Hindi News / Satna / साधु संतों ने किया कुछ एेसा,एक दिन में बदल गई सती अनुसुईया धाम की तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो