script41 सेकेंड तक रोती रही यूट्यूबर मालती चौहान, सामने आया वीडियो | YouTuber Malti Chauhan kept crying for 41 seconds video surfaced | Patrika News
संत कबीर नगर

41 सेकेंड तक रोती रही यूट्यूबर मालती चौहान, सामने आया वीडियो

यूट्यूबर मालती चौहान का एक 41 सेकेंड का वीडियो सामने आ रहा है। जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। वीडियो में वो लगातार रोती चली जा रही हैं।

संत कबीर नगरNov 23, 2023 / 11:05 pm

Suvesh shukla

YouTuber Malti Chauhan kept crying for 41 seconds video surfaced
संतकबीर नगर की मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो रोती ही चली जा रही हैं। वीडियो को देखकर लगता है जैसे उनके साथ मारपीट की गई हो। उनकी मौत के बाद ये वीडियो तेजी के साथ शेयर हो रहा है। यूट्यूबर की मौत के बाद उनके फैंस काफी दुखी हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि ये हत्या है कि आत्महत्या। हालांकि पुलिस ने मालती के पति को हिरासत में ले लिया है।
कौन थी मालती चौहान
मालती चौहान संत कबीर नगर की एक यूट्यूबर थी। वो एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी। ये यूट्यूब पर वीडियो बनाती थी। इनके दो यूट्यूब चैनल हैं। दोनों ही चैनलों पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। मालती अपने चैनल पर डेली रूटीन से रिलेटेड वीडियोज बनाती थी। यूट्यूब से वो अच्छी-खासी कमाई भी कर लेती थी। लेकिन आज गुरुवार को उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया।
अब 41 सेकेंड का वीडियो आया सामने
उनकी मौत के बाद अब उनका एक 41 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो लगातार रोती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

https://youtu.be/9Yllht1Ig9M

Hindi News / Sant Kabir Nagar / 41 सेकेंड तक रोती रही यूट्यूबर मालती चौहान, सामने आया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो