scriptकैबिनेट मंत्री नंदी के फ्लीट की गाड़ी का एक्सीडेंट, तीन CRPF जवान घायल | Patrika News
संत कबीर नगर

कैबिनेट मंत्री नंदी के फ्लीट की गाड़ी का एक्सीडेंट, तीन CRPF जवान घायल

संत कबीरनगर की कांटी चौकी के पास मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी जिसमें सीआरपीएफ के जवान सवार थे, एक ट्रैक्टर से टकरा गई।

संत कबीर नगरDec 01, 2024 / 08:18 am

anoop shukla

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के फ्लीट की बोलेरो एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसा संत कबीर नगर के पास हुआ। दरअसल, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह में CM योगी का कार्यक्रम था, मंत्री नंदी भी उसमें शामिल होने गए थे।

ट्रैक्टर से टकराई बोलेरो , तीन जवान घायल

शनिवार रात वह अपने काफिले के साथ वहां से लौट रहे थे। कांटी चौकी के पास मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई। इसमें CRPF के जवान सवार थे। हादसे में 3 जवान और ड्राइवर नीरज घायल हो गए।

बस्ती में फर्स्ट एड के बाद मेदांता रवाना, नंदी बाल बाल बचे

हादसे के तुरंत बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी घायल जवानों को अपनी गाड़ी में बैठाकर बस्ती के श्रीकृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचे। यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। दो जवानों के सिर और एक के हाथ में चोट लगी है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी बस्ती और सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंचे। यहां से घायलों को लेकर मेदांता लखनऊ के लिए रवाना हो गए। जिस समय हादसा हुआ, मंत्री नंदी फॉर्च्यूनर में सवार थे। उनकी गाड़ी कुछ सेकेंड के अंतर से आगे निकल गई। इस बीच मंत्री की गाड़ी के ठीक पीछे चल रही बोलेरो ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि मंत्री की गाड़ी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / कैबिनेट मंत्री नंदी के फ्लीट की गाड़ी का एक्सीडेंट, तीन CRPF जवान घायल

ट्रेंडिंग वीडियो