जिले में पहले 41 अस्पताल सूचीबद्ध थे
अभी तक जनपद में कुल 41 हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज करने के लिए सूचीबद्ध हैं। जिसमें अब 04 नए चिकित्सालयों को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं चिकित्सा मानकों के जांच के आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध किया गया है। इस प्रकार अब जनपद में कुल 45 हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध हो गए हैं।
DM ने चार और अस्पताल सूचीबद्ध किया
श्री राम हॉस्पिटल मलोरना निकट नवीन सब्जी मंडी बाज़ार खलीलाबात , शशांक हॉस्पिटल कलां पोस्ट-महोबरा, महुली खलीलाबाद , नेशनल हॉस्पिटल बघौली बाजार बघौली , एवं शंकर ऑर्थोपेडिक मेंहदावल बाजार मेंहदावल को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किया गया है।
जिले में इन अस्पतालों में पहले से ही मिल रहा है योजना का लाभ
संयुक्त जिला चिकित्सालय, सी एचसी खलीलाबाद, सीएचसी नाथ नगर, सीएचसी हैसर, सीएच सी मेहदावल, सीएचसी सांथा, सीएचसी सेमरियांवा, स्पर्श होरिगटल, पटेल हॉस्पिटल, शिखा हॉस्पिटल, अशोका हॉस्पिटल, ओम साईं हॉस्पिटल, स्टार हॉस्पिटल, अहमद नर्सिग होम, स्पन्दन हॉस्पिटल, केयर वेल हॉस्पिटल, हनुमान हॉस्पिटल, कल्पित हॉस्पिटल, अग्रवाल नेत्रालय।केयर हॉस्पिटल, कुमार हॉस्पिटान, सिद्धार्थ हॉस्पिटल, एम गोल्ड हॉस्पिटल, साॅस हॉस्पिटल, सिटी लाइफ हॉस्पिटल, शम्भूनाथ हॉस्पिटल, शीतला हॉस्पिटल, अंशुमन हॉस्पिटल, कौशल्या हॉस्पिटल, केशव हॉस्पिटल, लीलावती हॉस्पिटल, वीरांगना हॉस्पिटल, द्रोणाचार्य हॉस्पिटल, एस आर हॉस्पिटल, ध्रुव नेत्रालय, विवेकानंद हॉस्पिटल, मुनमुन हॉस्पिटल, बाला जी हॉस्पिटन, निर्मला हॉस्पिटल, श्याम हॉस्पिटल एवं जीवन रेखा हॉस्पिटल मैं आयुष्मान कार्ड धारकों का नियमानुसार इलाज हो रहा है। अब जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कुल 45 हॉस्पिटल सूचीबद्ध हो गए हैं।