scriptआयुष्मान कार्ड धारकों को DM ने दी बड़ी सौगात…45 अस्पतालों में कार्ड धारक करा सकेंगे इलाज | D gave a big gift to Ayushman card holders… card holders will be able to get treatment in 45 hospitals | Patrika News
संत कबीर नगर

आयुष्मान कार्ड धारकों को DM ने दी बड़ी सौगात…45 अस्पतालों में कार्ड धारक करा सकेंगे इलाज

DM संतकबीरनगर नगर महेंद्र सिंह तंवर ने जिले के आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा उपहार दिया है। जिले में चार नए अस्पताल भी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ देंगे।

संत कबीर नगरNov 16, 2024 / 10:42 pm

anoop shukla

आयुष्मान कार्ड धारकों को डीएम संतकबीर नगर ने बड़ी सौगात दी है। चार नए निजी अस्पतालों को शामिल कर आयुष्मान कार्ड से अब कुल जिले में 45 अस्पताल जुड़ गए हैं। जिससे आयुष्मान कार्ड धारक कभी भी किसी भी अस्पताल में जाकर आयुष्मान कार्ड दिखाकर अपना इलाज कर सकते हैं। इसके पहले कुल 41 हॉस्पिटल सूचीबद्ध थे, जिनको बढ़ाकर अब 45 कर दिया गया है।सीएमओ डॉ. रामानुज कनौजिया ने बताया- 04 नए चिकित्सालयों को आयुष्मान भारत योजना में सम्मिलित किया गया है। आयुष्मान कार्ड योजना से आच्छादित लाभार्थी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं।

जिले में पहले 41 अस्पताल सूचीबद्ध थे

अभी तक जनपद में कुल 41 हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज करने के लिए सूचीबद्ध हैं। जिसमें अब 04 नए चिकित्सालयों को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं चिकित्सा मानकों के जांच के आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध किया गया है। इस प्रकार अब जनपद में कुल 45 हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध हो गए हैं।

DM ने चार और अस्पताल सूचीबद्ध किया

श्री राम हॉस्पिटल मलोरना निकट नवीन सब्जी मंडी बाज़ार खलीलाबात , शशांक हॉस्पिटल कलां पोस्ट-महोबरा, महुली खलीलाबाद , नेशनल हॉस्पिटल बघौली बाजार बघौली , एवं शंकर ऑर्थोपेडिक मेंहदावल बाजार मेंहदावल को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किया गया है।

जिले में इन अस्पतालों में पहले से ही मिल रहा है योजना का लाभ

संयुक्त जिला चिकित्सालय, सी एचसी खलीलाबाद, सीएचसी नाथ नगर, सीएचसी हैसर, सीएच सी मेहदावल, सीएचसी सांथा, सीएचसी सेमरियांवा, स्पर्श होरिगटल, पटेल हॉस्पिटल, शिखा हॉस्पिटल, अशोका हॉस्पिटल, ओम साईं हॉस्पिटल, स्टार हॉस्पिटल, अह‌मद नर्सिग होम, स्पन्दन हॉस्पिटल, केयर वेल हॉस्पिटल, हनुमान हॉस्पिटल, कल्पित हॉस्पिटल, अग्रवाल नेत्रालय।केयर हॉस्पिटल, कुमार हॉस्पिटान, सिद्धार्थ हॉस्पिटल, एम गोल्ड हॉस्पिटल, साॅस हॉस्पिटल, सिटी लाइफ हॉस्पिटल, शम्भूनाथ हॉस्पिटल, शीतला हॉस्पिटल, अंशुमन हॉस्पिटल, कौशल्या हॉस्पिटल, केशव हॉस्पिटल, लीलावती हॉस्पिटल, वीरांगना हॉस्पिटल, द्रोणाचार्य हॉस्पिटल, एस आर हॉस्पिटल, ध्रुव नेत्रालय, विवेकानंद हॉस्पिटल, मुनमुन हॉस्पिटल, बाला जी हॉस्पिटन, निर्मला हॉस्पिटल, श्याम हॉस्पिटल एवं जीवन रेखा हॉस्पिटल मैं आयुष्मान कार्ड धारकों का नियमानुसार इलाज हो रहा है। अब जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कुल 45 हॉस्पिटल सूचीबद्ध हो गए हैं।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / आयुष्मान कार्ड धारकों को DM ने दी बड़ी सौगात…45 अस्पतालों में कार्ड धारक करा सकेंगे इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो