सभासद के दो गुटों में विवाद, PRV जवानों से झड़प
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नगर पंचायत धर्मसिंहवा की बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सभासद के दो गुटों में विवाद हो गया। इस पर एक पक्ष धर्मसिंहवा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब सभासद ने चौराहे से गुजर रही PRV की गाड़ी को रोक लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए कारवाई शुरू की।पुलिस ने शुक्रवार सुबह सभासद शशि गुप्ता कपूर राय, रवि प्रकाश राय, वीरेंद्र पांडेय और धर्मेंद्र पांडे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज एफआईआर में पुलिसकर्मी रोहितास पांडे, शकीन और कन्हैया लाल यादव के साथ हुई अभद्रता का जिक्र है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।