scriptलेखपाल गैंग ने करोड़ों के प्लॉट हड़पे, एससी-एसटी एक्ट समेत नौ केस दर्ज, गैंग का मुख्य सरगना विजय अग्रवाल | Patrika News
बरेली

लेखपाल गैंग ने करोड़ों के प्लॉट हड़पे, एससी-एसटी एक्ट समेत नौ केस दर्ज, गैंग का मुख्य सरगना विजय अग्रवाल

करोड़ों के प्लॉट पर कब्जा, धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में बरेली पुलिस हर रोज नए खुलासे कर रही है। निलंबित लेखपाल सावन जायसवाल गैंग के पीछे रिसॉर्ट मालिक विजय अग्रवाल का नाम सामने आया है। विजय अग्रवाल फिलहाल फरार हैं, और उनकी लोकेशन दिल्ली में मिली है। थाना कैंट में दर्ज एक मामले में लेखपाल सावन कुमार और अमित राठौर के साथ विजय अग्रवाल समेत 22 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने विजय अग्रवाल के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि इस गैंग ने 1500 रुपये देकर एक बुजुर्ग से फर्जी गवाही कराई और शिकायत करने पर धमकियां दीं।

बरेलीJan 15, 2025 / 10:16 am

Avanish Pandey

बरेली। करोड़ों के प्लॉट पर कब्जा, धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में बरेली पुलिस हर रोज नए खुलासे कर रही है। निलंबित लेखपाल सावन जायसवाल गैंग के पीछे रिसॉर्ट मालिक विजय अग्रवाल का नाम सामने आया है। विजय अग्रवाल फिलहाल फरार हैं, और उनकी लोकेशन दिल्ली में मिली है। थाना कैंट में दर्ज एक मामले में लेखपाल सावन कुमार और अमित राठौर के साथ विजय अग्रवाल समेत 22 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने विजय अग्रवाल के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि इस गैंग ने 1500 रुपये देकर एक बुजुर्ग से फर्जी गवाही कराई और शिकायत करने पर धमकियां दीं।

अमित राठौर उर्फ तिलकधारी है फर्जीवादे का साजिशकर्ता

बारादरी थाना क्षेत्र के हरूनगला निवासी बुजुर्ग हरिओम ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि जगदीश प्रसाद नामक व्यक्ति ने उन्हें गवाही के लिए लालच देकर रजिस्ट्री ऑफिस ले गया। वहां उन्हें 1500 रुपये दिए गए और हिम्मत सिंह नाम के व्यक्ति की जमीन का बैनामा करा दिया गया। बाद में पता चला कि इसी जमीन को लेकर विम्मी मदान ने थाना कैंट में फर्जी रजिस्ट्री का मुकदमा दर्ज कराया है। हरिओम ने पुलिस को बताया कि लेखपाल सावन जायसवाल और अमित राठौर उर्फ तिलकधारी इस गड़बड़ी में शामिल थे। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

लेखपाल और विजय अग्रवाल गैंग में सोनिया बैटरी का मालिक भी

हरिओम ने अपनी शिकायत में सोनिया बैटरी वाले का नाम भी लिया है, जिसे गिरोह का सदस्य बताया गया है। पुलिस अब सोनिया बैटरी वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। लेखपाल और विजय अग्रवाल के गैंग में सोनिया बैटरी के मालिक की भूमिका भी धोखाधड़ी में सामने आई है। पुलिस ने अब सोनिया बैटरी के मालिक पर भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है।

गैंग पर अब तक दर्ज हो चुके हैं नौ मुकदमे

सावन जायसवाल गैंग पर अब तक नौ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें तीन मुकदमे बारादरी थाने में और तीन मुकदमे कैंट थाने में दर्ज हैं। हाल ही में दो मुकदमे रविवार रात थाना कैंट में दर्ज हुए हैं।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि “गिरोह के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं। अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की प्रक्रिया में है।”

फर्जीवाड़े की गहरी साजिश

गैंग ने बुजुर्गों और कमजोर तबकों को निशाना बनाकर फर्जी गवाहियां करवाईं।

बड़े पैमाने पर जमीन के दस्तावेजों में हेरफेर किया गया।

पुलिस ने अब विजय अग्रवाल को गिरफ्तार करने की योजना बनाई है।

Hindi News / Bareilly / लेखपाल गैंग ने करोड़ों के प्लॉट हड़पे, एससी-एसटी एक्ट समेत नौ केस दर्ज, गैंग का मुख्य सरगना विजय अग्रवाल

ट्रेंडिंग वीडियो