scriptकरंट की चपेट में आकर लाइनमैन झुलसा, हालत गंभीर, जाने मामला | Patrika News
बरेली

करंट की चपेट में आकर लाइनमैन झुलसा, हालत गंभीर, जाने मामला

करंट की चपेट में आने से बिजली विभाग के लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलस गया। इस मामले में विभागीय लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि काम के दौरान अचानक आपूर्ति चालू कर दी गई। जिससे करंट लगने के बाद संविदा कर्मचारी खंभे पर उल्टा लटक गया। कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बरेलीJan 15, 2025 / 05:21 pm

Avanish Pandey

बरेली।लाइन पर फाल्ट ठीक कर रहे बिजली विभाग का लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलस गया। इस मामले में विभागीय लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि काम के दौरान अचानक आपूर्ति चालू कर दी गई। जिससे करंट लगने के बाद संविदा कर्मचारी खंभे पर उल्टा लटक गया। कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

किला के स्वालेनगर में लाइन ठीक करते समय हुआ हादसा

किला क्षेत्र के स्वालेनगर में बुधवार दोपहर सीबीगंज बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मचारी लाइनमैन विनोद राठौर 11 हजार केवी की हाइटेंशन लाइन की मरम्मत करने के लिए गए थे। बिजली घर से उन्होंने शटडाउन लिया था, खंभे पर चढ़कर विनोद ने अपना काम शुरू किया। वह काम कर ही रहे थे कि अचानक आपूर्ति चालू कर दी गई। उन्हें करंट का जोर का झटका लगा और बुरी तरह झुलस गये। उसे खंबे पर लटके देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह लाइनमैन को मिनी बाइपास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिना सुरक्षा उपकरण के खंभे पर चढ़ा लाइनमैन

लाइनमैन के करंट लगने से विभागीय लापरवाही खुलकर ये सामने आई है। लाइनैन को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खंभे पर चढ़ा दिया गया। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें देखा जा सकता है कि कर्मचारियों को दिए जाने वाले सेफ्टी हेलमेट की जगह लाइनमैन बाइक वाला हेलमेट पहनकर काम कर रहा था। कर्मचारी लंबे समय से सेफ्टी उपकरणों की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Bareilly / करंट की चपेट में आकर लाइनमैन झुलसा, हालत गंभीर, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो