scriptखड़े ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर किसान की मौत, जाने मामला | Patrika News
बरेली

खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर किसान की मौत, जाने मामला

सड़क किनारे गन्ना लदे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिमसे ट्रैक्टर पर बैठै किसान की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रक को भी कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

बरेलीJan 15, 2025 / 01:09 pm

Avanish Pandey

बरेली। सड़क किनारे गन्ना लदे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिमसे ट्रैक्टर पर बैठै किसान की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रक को भी कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

चीनी मिल पर भतीजे के साथ गन्ना लेकर जा रहे थे तेजपाल

फरीदपुर के उलैतापुर निवासी 50 वर्षीय तेजपाल पुत्र गिरंधलाल गन्ने की खेती-किसानी करते हैं। वह मंगलवार को रात 8 बजे अपने खेत का गन्ना ट्रैक्टर ट्राली से लेकर फरीदपुर की द्वारकेश मिल जा रहे थे। ट्रैक्टर उनका भतीजा चला रहा था। वह बराबर में बैठे हुए थे। फरीदपुर के पचौमी गांव के पास उनका भतीजा पेशाब करने के लिए उतर गया, और ट्रैक्टर काे सड़क किनारे खड़ा कर दिया। तभी शाहजहांपुर के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गया, और उस पर बैठे तेजपाल की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

किसान की मौत से परिवार में मचा कोहराम

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक तेजपाल के बेटे ने बताया कि वह अपने ही खेत में गन्ने की फसल करते थे। वह मंगलवार को गन्ने की फसल कटी थी। उसकाे बेचने के लिए वह फरीदपुर चीनी मिल जा रहे थे। उनसे बताया कि घर में उसकी पत्नी, छोटा भाई, मां रहते हैं। पिता की मौत के बाद घर के लोगों को गहरा सदमा पहुंचा है। उसके बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि तहरीर ले ली गई है। ट्रक के जरिए चालक की तलाश की जा रही है। जल्द की ट्रक चालक पुलिस की हिरासत में होगा।

Hindi News / Bareilly / खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर किसान की मौत, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो