scriptई-रिक्शा में दौड़ा करंट, 13 साल के बालक की मौत, जाने वजह | Patrika News
बरेली

ई-रिक्शा में दौड़ा करंट, 13 साल के बालक की मौत, जाने वजह

फतेहगंज पूर्वी में ई-रिक्शा धोते समय उसमें करंट दौड़ पड़ा। जिससे 13 साल के बालक की मौत हो गई। करंट लगने के बाद परिजनों और गांव के लोगों ने उसे जमीन पर तड़पते देखा तो किसी तरह बालक को करंट की चपेट से छुड़ाया गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बरेलीJan 15, 2025 / 07:16 pm

Avanish Pandey

बरेली। फतेहगंज पूर्वी में ई-रिक्शा धोते समय उसमें करंट दौड़ पड़ा। जिससे 13 साल के बालक की मौत हो गई। करंट लगने के बाद परिजनों और गांव के लोगों ने उसे जमीन पर तड़पते देखा तो किसी तरह बालक को करंट की चपेट से छुड़ाया गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चार्जिंग के दौरान धोने लगा पड़ोसी का ई-रिक्शा

फतेहगंज पूर्वी के गांव बाकरगंज निवासी ओमकार का 13 वर्षीय पुत्र मोहन की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पड़ोसी दीपक का ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगा हुआ था। तभी मोहन उसे धोने लगा चार्जिंग पाइंट पर पानी जाते ही उसमें करंट दौड़े लगा, और वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। गांव और परिजनों ने जैसे-तैसे उसे करंट की चपेट से छुड़ाया और अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे देखते मृत घोषित कर दिया।

परिवार के साथ घर से फरार हुआ ई-रिक्शा मालिक

हादसे के बाद दीपक और उसके परिवार के लोग मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने उन पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पड़ोसी दीपक ने धोने के लिए कहा था। जब उसे पता था कि ई-रिक्शा चार्ज हो रहा है तो धोने के लिए नहीं कहना चाहिए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित परिवार ने आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Hindi News / Bareilly / ई-रिक्शा में दौड़ा करंट, 13 साल के बालक की मौत, जाने वजह

ट्रेंडिंग वीडियो