संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि संभव कोतवाली के खग्गू सराय इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मस्जिद के ऊपर रंग फेंक दिया था। इसको लेकर कहासुनी हो गई और फिर देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों समुदाय के लोगों के बीच पथराव शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें-
होली के जिद्दी रंगो को आसान तरीको से छुड़ाए, जानिए खास तरीका, ना होगी जलन, ना होंगे आप परेशान पुलिस ने मस्जिद की कराई सफाई एसपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए विवाद बढ़ने से पहले ही शांत कराने के हर संभव प्रयास किए। इसके बाद पुलिस फोर्स की निगरानी में जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकलवाया गया। एसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मस्जिद की सफाई करा दी है। अब इलाके में शांति है।
यह भी पढ़ें-
होली के उल्लास के बीच फायरिंग, एक घायल सपा सासंद ने लोगों से की ये अपील संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने लोगों से अपील की है कि शब-ए-बारात और होली का पर्व सौहार्दपूर्वक तरीके से मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रंग के दौरान मुस्लिम समाज के लोग उन इलाके में न जाएं, जहां होली खेली जा रही हो। इससे माहौल खराब हो सकता है।