scriptSambhal Violence: संभल हिंसा में अब तक 70 लोगों की गिरफ्तारी, अन्य आरोपियों की तलाश जारी | 70 people arrested so far in Sambhal violence | Patrika News
सम्भल

Sambhal Violence: संभल हिंसा में अब तक 70 लोगों की गिरफ्तारी, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Sambhal Violence: संभल हिंसा (Sambhal Violence) में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक इस मामले में 70 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

सम्भलJan 19, 2025 / 09:13 pm

Mohd Danish

70 people arrested so far in Sambhal violence

Sambhal Violence: संभल हिंसा में अब तक 70 लोगों की गिरफ्तारी..

Sambhal Violence News: संभल (Sambhal Violence) में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था। जिसमें पथराव, फायरिंग और आगजनी में पांच लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में 40 नामजद और 2750 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

अब तक 70 लोगों की गिरफ्तारी

पुलिस इस मामले में 60 लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं, पुलिस ने रविवार को हिंसा में शामिल 9 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि संभल हिंसा (Sambhal Violence) के मामले में रविवार को 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक पुलिस लगभग 70 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें

टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की वापसी, अमरोहा में मिठाई खिलाकर जताई खुशी

ब्लैंक कारतूस और 1 पिस्टल बरामद

पुलिस के अनुसार शारिक साठा के इशारे पर ही आरोपी मुल्ला अफरोज ने अपने साथियों के साथ 24 नवंबर को संभल (Sambhal Violence) में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा में शामिल होकर पुलिस पर गोलियां चलाई थीं। जिसमें हिंसा में शामिल अयान और बिलाल की गोली लगने से मौत हुई थी। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस से लूटे गए 15 ब्लैंक कारतूस, 1 पिस्टल 32 बोर, 3 जिंदा कारतूस 32 बोर, 3 चार्जर और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।

Hindi News / Sambhal / Sambhal Violence: संभल हिंसा में अब तक 70 लोगों की गिरफ्तारी, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो