पुलिस ने क्या कहा ?
संभल एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर एक शव मिला था, फोरेंसिक टीम और नगर निगम को आज एक फायर्ड केस POF 9MM 68-26, एक FN स्टार केस मिला है। इस पर स्ट्राइकर पिन का निशान है, एक मेड इन यूएसए 12MM बोर कारतूस मिला। इनमें से कोई भी बोर पुलिस का नहीं है। कुल 6 चले हुए कारतूस मिले हैं। यह जांच और तलाश कल भी जारी रहेगी। यह एक संवेदनशील मामला है। हम घटना के फुटेज में दिखाई दे रहे व्यक्तियों की पहचान कर रहे हैं।
राहुल गांधी के संभल दौरे पर क्या कहा ?
राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर संभल एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे 10 दिसंबर तक संभल न आएं। इस संबंध में उन्हें एक संदेश भेजा गया है। उन्हें संभल में 138 बीएनएस के कार्यान्वयन के बारे में भी अवगत कराया गया है। मुझे उम्मीद है कि वे इसे बनाए रखने में हमारा सहयोग करेंगे। यहां शांति है। क्या है पूरा मामला ?
19 नवंबर को चंदौसी कोर्ट में हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि शाही जमा मस्जिद हरिहर मंदिर है। मामला कोर्ट में पंहुचा। कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया। 24 नवंबर को सर्वे करने पहुंची टीम पर हजारों की संख्या में भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें चार लोग मारे गए और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।