scriptयुवक ने किया बच्ची से रेप का प्रयास, बच्ची के शोर मचाने पर ताऊ की मौत | young man tried to rape the girl, Tau died when the girl made noise | Patrika News
सहारनपुर

युवक ने किया बच्ची से रेप का प्रयास, बच्ची के शोर मचाने पर ताऊ की मौत

crime against women in up
घर के बाहर खेल रही एक बच्ची के साथ युवक ने बहला फुसलाकर रेप करने का प्रयास किया। जब बच्ची ने शाेर माचाया ताे लेग इक्ट्ठा हो गए। यह देख बच्ची का ताऊ घबरा गया जिनकी ह्दय गति रुकने से मौत हो गई। इस बीच आरोपी युवक फरार हो गया।

सहारनपुरJun 25, 2021 / 07:32 pm

shivmani tyagi

rape_1.jpg

rape in up

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर . विकृत मानसिकता के एक युवक ने बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की। जब बच्ची चिल्लाई तो उसकी आवाज सुनकर बच्ची के ताऊ की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया जिसके खिलाफ बच्ची के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें

ऑक्सीजन बैंक के रूप में विकसित होंगे जापान की मियावाकी थीम पर पार्क

घटना सहारनपुर के छुटमलपुर थाना क्षेत्र की है इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने बहला-फुसलाकर बच्ची के साथ रेप करने का प्रयास किया। बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी जब युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें की तो बच्ची ने शोर मचा दिया इससे हंगामा हो गया हंगामे के बीच बच्ची के शव की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया तोहफा, 5 जुलाई से दर्ज केस होंगे वापस

इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पूरी घटना पुलिस को बताते हुए फरार हुए आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी सतेंद्र नागर ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Saharanpur / युवक ने किया बच्ची से रेप का प्रयास, बच्ची के शोर मचाने पर ताऊ की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो