scriptTrain : यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर, अगले दस दिन रद्द रहेंगी 25 ट्रेनें | Train : 25 trains will be canceled for the next ten days | Patrika News
सहारनपुर

Train : यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर, अगले दस दिन रद्द रहेंगी 25 ट्रेनें

Train : फिरोजपुर रेल मंडल के साहनेवाल-अमृतसर रेलखंड में कुछ तकनीकी सुधार होना है। इसके लिए रेलवे की तकनीकी टीम ने एक जनवरी से दस जनवरी तक मेगा ब्लाक लिया है।

सहारनपुरDec 29, 2024 / 11:55 am

Shivmani Tyagi

Train Cancelled List
Train : नए साल पर ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लीजिएगा। रेलवे ने अगले दस दिनों के लिए 25 ट्रेनों को रद्द करने किए जाने की घोषणा की है। फिरोजपुर मंडल के साहनेवाल-अमृतसर रेलखंड पर कुछ तकनीकी सुधार होना है। इसी के चलते इस रूट पर दौड़ने वाली कुछ ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है। दो जनवरी से यहां मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस मेगा ब्लाक की अवधि 10 जनवरी तक है। यानि एक जनवरी से दस जनवरी तक करीब 25 ट्रेनें इस ब्लाक की वजह से प्रभावित रहेंगी। कोहरे के कारण एक दिसंबर से 28 फरवरी तक सहारनपुर से होकर जाने वाली 22 ट्रेनें पहले ही रद्द चल रही हैं। ऐसे में अब 25 और ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सहारनपुर स्टेशन के अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि ये केवल सूचना है। इसमें रेलवे किसी भी समय बदलाव भी कर सकती है। अपनी यात्रा और बुकिंग के लिए रेलवे ने पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन संख्या 14682 जालंधर सिटी-दिल्ली सुपर एक्सप्रेस सात जनवरी से नौ जनवरी जनवरी तक रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 14681 दिल्ली-जालंधर सिटी सुपर एक्सप्रेस छह से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस छह जनवरी से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस छह जनवरी से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस एक जनवरी से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस तीन जनवरी से दस जनवरी तक रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस एक से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस तीन से दस जनवरी तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस पांच जनवरी को रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस छह जनवरी को रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस दो जनवरी से सात जनवरी तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस पांच से 10 जनवरी तक रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 14609 योग नगरी ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा तीन से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 14610 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-योग नगरी ऋषिकेश दो से सात जनवरी तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस दो से सात जनवरी तक रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस तीन से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस एक से पांच जनवरी तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस तीन से सात जनवरी तक रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस चार से सात जनवरी तक रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस छह से नौ जनवरी तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 12407 न्यूजलपाईगुड़ी -अमृतसर एक्सप्रेस आठ जनवरी को रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस तीन जनवरी को रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 22317 सियालदाह-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह जनवरी को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 22318 जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रेस आठ जनवरी को रद्द रहेगी

22431 सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस सात जनवरी

Hindi News / Saharanpur / Train : यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर, अगले दस दिन रद्द रहेंगी 25 ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो