देवबंद में आयोजित कार्यक्रम में दिया बयान
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने यह बयान देवबंद में दिया। यहां पार्टी का एक दिवसीय अधिवेशन हुआ था। इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें बोली। ये भी कहा कि देश को आजाद कराने में इस्लामिक संस्था देवबंद दारुल उलूम का बड़ा योगदान रहा है। देश को आजाद कराने में किसी धर्म विशेष के लोगों का ही हाथ नहीं है, सभी धर्मों के लोगों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और अपने प्राण दिए। आजाद समाज पार्टी ने इस अधिवेशन में सिर्फ भाजपा पर ही निशाना नहीं साधा बल्कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। यानी अधिवेशन को राजनीतिक मंच बनाया और कहा कि सपा और कांग्रेस को मुस्लिम वोट तो चाहिए लेकिन दोनों ही पार्टियां कभी मुस्लिमों के साथ खड़ी नहीं होती।
सांसद चंद्रशेखर आजाद को बताया मुस्लिमों का सच्चा हितैषी
कार्यक्रम के अंत में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन के दिल की बात भी जुबां पर आ गई। उन्होंने कहा कि भाजपा मुस्लिमों का उत्पीड़न कर रही है, सपा और कांग्रेस मुस्लिमों का साथ नहीं देती ऐसे में सिर्फ चंद्रशेखर यानी आजाद समाज पार्टी ही है जो मुस्लिमों के लिए हर खड़ी रहती है। यह तक कह दिया कि सांसद चंद्रशेखर आजाद ही मुस्लिमों के सच्चे हितैषी हैं।