scriptBJP नेता और पूर्व विधायक ने सामने आकर दी सफाई | Uttarakhand former BJP MLA Suresh Rathore Private video leak on social media with woman from Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

BJP नेता और पूर्व विधायक ने सामने आकर दी सफाई

उत्तराखंड के BJP और पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने सामने आकर सफाई दी है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला

सहारनपुरOct 29, 2024 / 06:32 pm

Vishnu Bajpai

BJP Leader Private Video Leak: BJP नेता का महिला के साथ प्राइवेट वीडियो लीक, पूर्व विधायक ने सामने आकर दी सफाई
उत्तराखंड में हरिद्वार के ज्वालापुर सीट से BJP के पूर्व MLA रविदासाचार्य सुरेश राठौर का वीडियो लीक हो गया है। इसके बाद उत्तराखंड की सियासत में घमासान मच गया। हालांकि वीडियो लीक होने के बाद भाजपा नेता और पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने सामने आकर इसपर सफाई दी है।
इससे पहले ये जान लीजिए कि प्राइवेट वीडियो में ऐसा क्या था, जिसपर पूर्व विधायक को सफाई देनी पड़ी। दरअसल, हरिद्वार के ज्वालापुर सीट से BJP के पूर्व MLA रविदासाचार्य सुरेश राठौर वीडियो में एक महिला के बाल संवारते दिख रहे थे। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच वीडियो लीक होने से सियासत में उबाल आ गया।

बीजेपी नेता ने दी सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद EX MLA सुरेश राठौर की सफाई दी है। सुरेश राठौर ने अपनी सफाई में कहा “मेरी एक फिल्म है- ‘भाभी जी विधायक हैं’. ये सीन उसी फिल्म का हिस्सा है। वीडियो में जो महिला दिख रही है वह सहारनपुर की रहने वाली है। इनके पति से इनका तलाक का मामला चल रहा है। रविदास पीठ में इनका हमेशा आना-जाना लगा रहता है। पीठ की यह पदाधिकारी भी हैं। कई पिक्चर हाल और साइट पर मेरी फिल्म ‘गंगा संग रविदास’ प्रदर्शित भी हो रही है।”
यह भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने के मामले में बड़ा अपडेट, आगरा में पार्टी प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज

सुरेश राठौर ने आगे कहा “फिल्म ‘भाभी जी विधायक हैं’ में मेरा किरदार मुख्य भूमिका में है। फिल्म में भी मेरा नाम सुरेश राठौर ही है। हास्य आधारित फिल्म में इस तरह के कई दृश्य फिल्माए गए हैं। किसी के बहकावे में आकर उन्होंने स्वयं ही इस वीडियो को वायरल कर दिया। फिलहाल इस पर अब कोई साजिश करे या दुष्प्रचार की नीयत से काम करे तो मैं क्या ही कर सकता हूं।”

पुलिस ने सीज कर दी पूर्व विधायक की गाड़ी

उत्तराखंड में हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से BJP के पूर्व MLA रविदासाचार्य सुरेश राठौर का वीडियो लीक होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। हरिद्वार जिले के थाना मुनिकी रेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि जो वाहन सीज किया गया है। उसपर विधायक लिखा था। जबकि सुरेश राठौर पूर्व विधायक हैं। इसके साथ ही वह वाहन में मौजूद भी नहीं थे। जो लोग वाहन में थे। वह उनके परिजन बताए जा रहे हैं। इसीलिए वाहन को सीज कर दिया गया है।

Hindi News / Saharanpur / BJP नेता और पूर्व विधायक ने सामने आकर दी सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो