scriptUP Lockdown: फाेर्स के साथ सड़कों पर उतरे एसएसपी, कई के चालान, कई वाहन सीज | UP Lockdown: SP on the road for checking | Patrika News
सहारनपुर

UP Lockdown: फाेर्स के साथ सड़कों पर उतरे एसएसपी, कई के चालान, कई वाहन सीज

UP Lockdown लॉकडाउन से पहले सहारनपुर एसएसपी ने सड़क पर खुद वाहनाें की चेकिंग कराई। इस दाैरान बगैर मास्क और बगैर हेलमेट लगाए निकले लाेगाें पर सबसे अधिक कार्रवाई की गई।

सहारनपुरJul 17, 2020 / 11:07 pm

shivmani tyagi

ssp_1.jpg

ssp

सरहारनपुर। up lockdown से पहले शुक्रवार शाम सहारनपुर एसएसपी अचानक कलक्ट्रेट तिराहे पहुंचे और चेकिंग शुरू करा दी। इस दाैरान मुख्य रूप से उन लाेगाें के चालान किए गए जिन्हाेंने मास्क नहीं पहना था। दुपहिया वाहनों पर बगैर हेलमेट चल रहे लाेगाें के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें

सावधान: जुलाई-अगस्त में कोरोना संक्रमण की बढ़ेगी रफ्तार !

शनिवार और रविवार यूपी में लॉकडाउन ( lockdown) है। 55 घंटे के इस लॉकडाउन की अवधि में सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केवल आवश्यक सेवाओं काे ही छूट रहेगी। इसमें मुख्य रूप से चिकित्सा सेवाएं शामिल हैं। इनके अलावा सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सहारनपुर यूपी का अंतिम जिला है जाे यूपी काे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से जाेड़ता है इसलिए सहारनपुर की सीमाओं काे 55 घंटे के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

मैट्रो सिटी से बाइक चाेरी कर उन्हे गांव-देहात में बेचने वाले शातिर चाेर गिरफ्तार

लॉकडाउन की तैयारियाें को देखने के लिए सड़क पर निकले सहारनपुर एसएसपी डॉक्टर एस चन्नप्पा शुक्रवार शाम काे कलेक्ट्रेट तिराहे पहुंचे और वहां पर चेकिंग शुरू कर दी। काेतवाली सदर बाजार पुलिस काे जब इस बात का पता चला कि एसएसपी खुद उनके क्षेत्र में चेकिंग कर रहे हैं ताे काेतवाली भी टीम के साथ तुरंत माैके पर पहुंच गए। इस दाैरान एसएसपी और एएसपी अर्पित विजयवर्गीय ने चेकिंग की और लापरवाह वाहन स्वामियाें के खिलाफ कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें

संक्रमितों की तलाश के लिए नाेएडा में चलेगा अभियान, घर-घर जाएगी टीम

एसएसपी के बाद एसपी सिटी विनीत भटनागर भी पुलिस क्षेत्राधिकारी और फाेर्स के साथ पैदल गश्त पर निकले। इतनी पुलिस सड़कों पर देखकर शहर में पुलिस की कार्रवाई की चर्चा का विषय बन गई और कुछ ही देर में सड़कों से वाहन गायब हाे गए। एसएसपी ने सभी थानेदारों काे निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन में पूरी तरह से निगरानी रखी जाए और बेवजह घरों से निकलने वालाें लाेगाें के वाहन सीज तक किए जाए।

Hindi News / Saharanpur / UP Lockdown: फाेर्स के साथ सड़कों पर उतरे एसएसपी, कई के चालान, कई वाहन सीज

ट्रेंडिंग वीडियो