कैराना सीट पर 28 मई को मतदान हुआ था। जिसमें कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालाकि ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से 73 बूथों पर पुर्नमतदान कराया गया। जिसके बाद आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। मतगणना शुरू होने के साथ ही रालोद गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन और भाजपा के प्रत्याशी मृगांका सिंह के बीच होगी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालाकि शुरुईआती रूझान में विपक्षी गठबंधन की प्रत्याशी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और रुझान में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह से तबस्सुम हसन बढ़त बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें : कैराना उपचुनाव: रिपोलिंग में 58.75 फीसदी मतदान के बाद मतगणना शुरू प्रत्याशियाें की धड़कनें बढ़ी 12 प्रत्याशी मैदान में तबस्सुम हसन आैर मृगांका सिंह के बीच मुख्य मुकाबला कैराना उपचुनाव जहां बीजेपी के लिए नाक का सवाल बना हुआ है वहीं बीजेपी सरकार के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी गठबंधन का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। क्योंकि गोरखपुर और फूलपुर में बीजेपी के गढ़ में अपना पताका फहरा कर विपक्ष ने अपनी एकता का संदेश दिया था और अगर इस उपचुनाव में भी अगर विपक्षी गठबंधन को जीत मिलती है तो निश्चय ही 2019 के लिए एक महागठबंधन की नीव देखने को मिल सकती है।