scriptएसटीएफ और सहारनपुर पुलिस टीम ने रुड़की से दबोचा हथियार तस्कर, KLF से जुड़े हैं तार | STF Mera Tan Saharanpur police arrested | Patrika News
सहारनपुर

एसटीएफ और सहारनपुर पुलिस टीम ने रुड़की से दबोचा हथियार तस्कर, KLF से जुड़े हैं तार

Highlights

एसटीएफ की मेरठ यूनिट और सहारनपुर पुलिस टीम ने रुड़की से पकड़ा है तस्कर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स जुड़े हाे सकते हैं तार

सहारनपुरFeb 02, 2020 / 01:47 pm

shivmani tyagi

saharanpur

stf

सहारनपुर। यूपी एसटीएफ STF की मेरठ विंग और सहारनपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से सटे राज्य उत्तराखंड के रुड़की से आशीष नाम के एक हथियार तस्कर को दबोचा है। इसके तार केएलएफ यानी खालिस्तान लिबरेशन फोर्स से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

नकदी और बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस मुठभेड़, इनामी को लगी गोली

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आशीष पिछले कई वर्षों से हथियार की सप्लाई कर रहा है। एसटीएफ डीएसपी अतुल कुमार के अनुसार आशीष कुमार मूल रूप से मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव टिकरी का रहने वाला है। इन दिनों यह उत्तराखंड के रुड़की में सिविल लाइन में रह रहा था। रुड़की से गिरफ्तार करने के बाद आशीष को सहारनपुर एसटीएफ के ऑफिस लाया गया और यहां इससे कुछ देर तक पूछताछ की गई। इसके बाद आशीष को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानिए कौन है आशीष

आशीष मूल रूप से मेरठ जिले का रहने वाला है और पहली बार इसे पंजाब पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में जेल भेजा था। इसके बाद जेल में इसका संपर्क बदमाशों से हुआ और फिर यह हथियारों का तस्करी करने लगा। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार बाद में आशीष पटियाला जेल में रहने के दौरान केएलएफ के शीर्ष नेता हरमीत सिंह उर्फ हैप्पी उर्फ पीएचडी के संपर्क में आ गया। इसने अब तक करीब 17 पिस्टल सप्लाई की हैं। KLF का चीफ रहा हरमीत सिंह वही है जिसका नाम वर्ष 2016 में पंजाब में हुई हिंदू सिख नेताओं की हत्या में आया था।

Hindi News / Saharanpur / एसटीएफ और सहारनपुर पुलिस टीम ने रुड़की से दबोचा हथियार तस्कर, KLF से जुड़े हैं तार

ट्रेंडिंग वीडियो