scriptएसआे पर लगे एेसे आराेप पहले कप्तान ने किया लाईन हाजिर फिर कर दिया निलंबित | Saharanpur Ssp Dinesh Kumar P Take Action Behat Station Officer | Patrika News
सहारनपुर

एसआे पर लगे एेसे आराेप पहले कप्तान ने किया लाईन हाजिर फिर कर दिया निलंबित

एसपी देहात विद्या सागर मिश्र की रिपाेर्ट के बाद की गई कार्रवाई, लड़की के परिजनाें ने लगाए थे गंभीर आराेप

सहारनपुरDec 10, 2018 / 09:42 am

shivmani tyagi

up police

up police

घर से संदिग्ध हालाताें में गायब हुई एक युवती के मामले काे लेकर आराेपाें में घिरे फतेहपुर के थाना प्रभारी एमपी सिंह काे लाईन हाजिर करने के बाद अब एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। दाे दिन पहले ही एमपी सिंह काे फतेहपुर से हटाकर लाईन हाजिर कर दिया गया था। इस दाैरान पूछने पर एसएसपी ने कहा था कि अभी जाे आराेप एसआे पर लगे हैं उनकी जांच कराई जा रही है। जांच रिपाेर्ट आने के बाद ही वह इस मामले में कुछ अधिकारिक रूप से कह पाएंगे। यह जांच एसपी देहात विद्या सागर मिश्र काे दी गई थी। रविवार शाम काे विद्या सागर मिश्र ने अपनी रिपाेर्ट दे दी। इस रिपाेर्ट के आधार पर ही एसएसपी ने अब पूर्व एसआे एमपी सिंह काे निलंबित कर दिया है। हालांकि इस पूरे प्रकरण में एमपी सिंह का कहना है कि उन्हे फंसाया जा रहा है। उन पर लगाए जा रहे सभी आराेप निराधार हैं लेकिन फिलहाल आराेपाें के लाेकर सुर्खियाें में आने के बाद एमपी सिंह पर गाज गिर गई है आैर उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई हैं।
क्या हाेता है निलंबित हाेने पर

निलंबन के दाैरन एमपी सिंह लाईन में रहेंगे। उन्हे सुबह शाम अपनी हाजरी देनी हाेगी, यह अलग बात है कि इस दाैरन उनसे काेई भी काम नहीं लिया जाएगा ड्यूटी नहीं कराई जाएगी लेकिन उन्हे माैजूद रहना हाेगा। निलंबन की अवधि में उन्हे वेतन नहीं मिलेगा। वेतन के नाम पर विभाग से उन्हे जीवन यापन भत्ता मिलेगा जाे लगभग आधे वेतन के बराबर हाेता है। जब तक वह बहाल नहीं हाेते उन्हे आधा वेतन मिलता रहेगा। इस दाैरान उनके खिलाफ विभागीय जांच भी चलेगी आैर इस जांच में उन्हे सहयाेग करना हाेगा। जांच पूरी हाेने के बाद ही आगे की कार्यवाही हाेगी।

Hindi News / Saharanpur / एसआे पर लगे एेसे आराेप पहले कप्तान ने किया लाईन हाजिर फिर कर दिया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो