क्या हाेता है निलंबित हाेने पर निलंबन के दाैरन एमपी सिंह लाईन में रहेंगे। उन्हे सुबह शाम अपनी हाजरी देनी हाेगी, यह अलग बात है कि इस दाैरन उनसे काेई भी काम नहीं लिया जाएगा ड्यूटी नहीं कराई जाएगी लेकिन उन्हे माैजूद रहना हाेगा। निलंबन की अवधि में उन्हे वेतन नहीं मिलेगा। वेतन के नाम पर विभाग से उन्हे जीवन यापन भत्ता मिलेगा जाे लगभग आधे वेतन के बराबर हाेता है। जब तक वह बहाल नहीं हाेते उन्हे आधा वेतन मिलता रहेगा। इस दाैरान उनके खिलाफ विभागीय जांच भी चलेगी आैर इस जांच में उन्हे सहयाेग करना हाेगा। जांच पूरी हाेने के बाद ही आगे की कार्यवाही हाेगी।