scriptदेखभाल के लिए बुलाई गई रिश्तेदार ने ही चाेरी कर लिया नवजात, पुलिस रातभर तलाशती रही बंदर, फिर ऐसे खुला मामला | Saharanpur police recovered newborn Baby in 8 hour | Patrika News
सहारनपुर

देखभाल के लिए बुलाई गई रिश्तेदार ने ही चाेरी कर लिया नवजात, पुलिस रातभर तलाशती रही बंदर, फिर ऐसे खुला मामला

नवजात बच्चे की देखभाल के लिए आई महिला ने ही चाेरी कर लिया बच्चा
घर वालों को राेते हुए बताया बंदर उठा ले गया हमारे बच्चे काे
महिला की बाताें में आई पुलिस रातभर तलाशती रही बंदर
फिर पुलिस काे हुआ शक ताे महिला से की गई पूछताछ

सहारनपुरJul 31, 2019 / 12:57 pm

shivmani tyagi

saharanpur

new rorn baby

सहारनपुर। यह घटना आपकाे सन्न कर देगी। यूपी के सहारनपुर में नवजात शिशु की देखभाल के लिए बुलाई गई रिश्तेदार ने ही बच्चा चोरी कर लिया। जब नवजात की तलाश शुरू हुई तो मां को कह दिया कि बच्चे को बंदर ले गया है। यह सुनकर नवजात की मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई और परिवार में काेहराम मच गया। परिवार के सदस्याें की हालत देखकर पुलिस रात भर बंदर की तलाश करती रही और आराेपी महिला आराम से अपने घर जाकर साे गई।
नकली नोट बनाने की मशीन के साथ 4 गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक की Fake Currency बरामद

सुबह जब मामला खुला तो खुद पुलिस भी हैरान रह गई। अब बच्चा मिलने के बाद माता-पिता ने UP POLICE को धन्यवाद कहा है। रात भर दूर रहने के बाद जब Morning में नवजात बच्चा वापस मिला तो मां ने अपने जिगर के टुकड़े को कलेजे से लगा लिया। पुलिस ने एक मामूली से सुराग के आधार पर महज 8 घंटे में इस घटना काे खाेलते हुए बच्चे काे सकुशल बरामद कर लिया। एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी ने बच्चा बरामद करने वाली Police टीम के कार्य की सराहना की है।
बिहारीगढ- मिर्जापुर क्षेत्र में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ एक बदमाश को गोली लगी दूसरा भागते वक्त घायल

यह घटना स्मार्ट सिटी सहारनपुर की कोतवाली सिटी क्षेत्र के मोहल्ला नुमाइश कैंप में घटी। इसी माेहल्ले के रहने वाले रविंद्र कुमार की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। नवजात शिशु की देखभाल के लिए रात में रिश्तेदार रेणु धीमान (भतीजे की पत्नी) को बुला लिया गया। रेणु उसी मकान में रहती है जिस मकान में रविंद्र रहता है। रेणु को कोई बेटा नहीं है। रात में रेणु का मन बदल गया और उसने बड़ी चालाकी से बच्चे को चोरी कर अपने एक दूसरे रिश्तेदार के यहां भिजवा दिया। जब बच्चा रिश्तेदार के यहां पहुंच गया तो इस महिला ने शोर मचा दिया कि बच्चे को बंदर ले गया है।
बेटा गया था कांवड़ लेने हरिद्वार, घर में घुसे बदमाशों ने कर दी मां की हत्या बाल-बाल बचे पत्नी और बच्चे

नवजात शिशु के बंदर को उठा ले जाने की घटना सुनकर रविंद्र के परिवार में कोहराम मच गया तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। परिवार के सदस्याें का हाल देखकर रातभर पुलिस बंदर की तलाश करती रही। जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया। एक सीसीटीवी कैमरे से देर रात छोटा सा सुराग पुलिस के हाथ लग गया। इसी आधार पर पुलिस ने रेणु को पूछताछ के लिए बुला लिया। करीब 3 घंटे तक रेणू पुलिस को पूछताछ में इधर उधर की बातें बताती रही लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बाद में जब पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी जिसमें महिला बच्चे काे लेकर जाती दिख रही है ताे इस वीडियाे काे देखकर महिला चाैंक गई। इसके बाद आराेपी महिला ने सारा राज खाेल दिया और बताया कि उसका काेई बच्चा नहीं था। इसलिए उसने बच्चे काे चाेरी करके अपने एक रिश्तेदार के यहां भिजवा दिया था।
Video: तीन तलाक बिल पास हाेने पर मुस्लिम महिलाओं ने ऐसे जाहिर की अपनी खुशी, देखें वीडियाे

इस तरह पुलिस ने बच्चा बरामद कर लिया। जब बच्चा मिला ताे रविंद्र और उसकी पत्नी की आंखें भर आई उन्होंने यूपी पुलिस को धन्यवाद कहते हुए अपने जिगर के टुकड़े को कलेजे से लगा लिया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है लोग यही कह रहे हैं कि अस्पताल से बच्चे चोरी होने की घटना सुनी थी लेकिन यह पहला मामला है जब घर में बच्चे की देखभाल करने आई रिश्तेदार ने ही बच्चे को चोरी कर लिया।
सहारनपुर में पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक पुलिसकर्मी घायल दाे बदमाशों को लगी गोली

क्षेत्रीय लोगों के अनुसार इस घटना को खोलने और महज 8 घंटे में बच्चे को बरामद करने में नुमाइश कैंप चौकी प्रभारी नरेंद्र यादव का विशेष सहयोग रहा है। अगर रात में पुलिस जरां भी आलस कर जाती ताे बच्चा मिलने वाला नहीं था। रेणू ने इस तरह की याेजना बनाई थी जिसके बाद काेई उस पर शायद ही कभी शक कर पाता और यह केस भी मिसिंग में दर्ज ना हाेता।

Hindi News / Saharanpur / देखभाल के लिए बुलाई गई रिश्तेदार ने ही चाेरी कर लिया नवजात, पुलिस रातभर तलाशती रही बंदर, फिर ऐसे खुला मामला

ट्रेंडिंग वीडियो