बना दिया IAS ऑफिसर, युवाओं के नजीर है DM की ये प्रेम कहानी ऐसा सरकार की safe city सेफ सिटी योजना के तहत किया जाएगा। सहारनपुर और मेरठ समेत प्रदेश ऑटो समेत इन सभी 17 शहरों में हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बस अड्डों, बसों, प्रमुख बाजारों और सड़कों पर भी हाई डेफिनेशन। सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इन शहरों में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या भी दोगुनी होगी। महिला पुलिसकर्मी इन शहरों में एसयूवी और स्कूटी पर गश्त करेंगी।
सहारनपुर और मेरठवासियों केल लिए अच्छी खबर यह है कि इन दाेनाें ही शहरों का चयन सरकार की इस याेजना के तहत हुआ है। इन दोनों शहरों में इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू होगा। यानि इन शहरों में अब लाेग बिना सीट बेल्ट ,बिना हेलमेट, बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ी भी सड़कों पर नहीं चला सकेंगे। ट्रैफिक नियमों का संपूर्ण रूप से पालन करना होगा।
इन तीनों शहरों केमहिला संबंधी सभी मामलों की जांच भी महिला पुलिसकर्मी ही करेंगी। इससे महिला संबंधी अपराधों की इनवेस्टीगेशन में तेजी आएगी और अपराधों का ग्राफ भी कम होगा।