Valentine Day Spacial :
दरअसलस, इल्म की नगरी कहे जाने वाले देवबंद कस्बे के ईदगाह मैदान में पिछले 15 दिनों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर ( CAA , NRC NPR ) के विरोध में धरना चल रहा है। इस धरने में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हाल ही में सहारनपुर पुलिस ने इस धरना प्रदर्शन को लेकर देवबंद के 135 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए थे। इन सभी काे पुलिस ने चेताया था कि, यदि नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में कोई भी हिंसात्मक घटना हाेती है ताे वह जिम्मेदार हाेंगे।
अब इस मामले में पुलिस ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए नागरिकता संशोधन कानून के विराेध में चल रहे इस धरने काे लेकर पूर्व विधायक माविया अली के बेटे हैदर अली समेत दो मीडिया कर्मी मुशर्रफ उस्मानी और फहीम उस्मानी के अलावा देवबंद के ही रहने वाले शोएब व फिरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ देर रात तक लाउडस्पीकर बजाने। भीड़ को इकट्ठा करने और ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की यह कार्रवाई अब देवबंद में चर्चा का विषय बनी हुई है।