scriptरविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में दिल्ली की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन के फूले हाथ-पांव | Police and civil administrative officers take precautionary major | Patrika News
सहारनपुर

रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में दिल्ली की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन के फूले हाथ-पांव

दिल्ली की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन हुआ सर्तक
एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में नगर और देहात में फ्लैगमार्च
चौक-चौराहों पर एहतियातन पीएसी बल को किया गया तैनात

सहारनपुरAug 22, 2019 / 07:57 pm

Iftekhar

bhim army protest

देवबंद. दिल्ली में भीम आर्मी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई हिंसक झड़प के चलते चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सर्तक हो गई है। भीम आर्मी की जन्म स्थली सहारनपुर में भारी संख्या में पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ साथ फ्लैग मार्च निकाला। इसके अलावा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को देखते हुए भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी प्रशासन अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध कर ने लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें: भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर की गिरफ्तारी पर प्रियंका गांधी ने सरकार के खिलाफ किया यह बड़ा ऐलान

एसडीएम राकेश कुमार और सीओ अजय शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को नगर और देहात क्षेत्र में पुलिस फोर्स ने फ्लैगमार्च निकाला। इस दौरान प्रशासन ने चौक-चोराहों पर पीएसी बल भी तैनात किया हुआ था। हालांकि, नगर और देहात क्षेत्र में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ पर पुलिस की नजरें लगी थी। वहीं, खूफिया विभाग भी अपने संपर्क सूत्रों से क्षेत्र के भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं। प्रशासन ने देर शाम उस समय राहत की सांस ली, जब देवबंद क्षेत्र में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा कोई धरना प्रदर्शन नहीं किया गया। पुलिस-प्रशासन ने नगर समेत क्षेत्र के गांव बाहदरपुर, ठोकरपुर, इस्सरपुर और लबकरी में फ्लैगमार्च किया। इस दौरान कोतवाली का कार्यभार देख रहे यादराम यादव एवं इस्पेक्टर संजय सिंह भी मौजूद रहे।

Hindi News / Saharanpur / रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में दिल्ली की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन के फूले हाथ-पांव

ट्रेंडिंग वीडियो