यह भी पढ़ें: मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला, घायल को गंभीर हालत में हायर सेंटर किया गया रेफर
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी जगह-जगह होलिका पूजन हुआ। रात में होलिका दहन किया किया गया। उधर, शहर के बाजारों में लोगों ने रंगों और मिष्ठान समेत होली को लेकर जमकर खरीदारी की। बाजार में रंग बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि इस बार रंगों की जमकर बिक्री हुई है। पिचकारियों और मुखौटे बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे। रात में विभिन्न स्थानों पर डीजे और ढोल की थाप पर जमकर नृत्य करते हुए होली का हुड़दंग मचाते हुए जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया गया। उधर, प्रशासन सतर्क रहा और चौक-चौराहों पर हर जगह पुलिस की तैनाती रही।