Coronavirus: डॉक्टर ने दी सलाह, दूध में इस तरह खत्म किया जा सकता है वायरस को
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीएस साेढी के अऩुसार पिछले दिनों कुछ नमूनें रिपाेर्ट के लिए लखनऊ लैब काे भेेजे गए थे। शनिवार काे उनकी रिपाेर्ट आ गई है। इस रिपाेर्ट के आधार पर सहारनपुर में काेराेना के 160 मरीज पुष्ट हाे गए हैं। यानी शनिवार काे जाे रिपाेर्ट आई उसमें 9 नए मामले पॉजिटिव आए हैं। इस रिपाेर्ट में कई मामले नेगेटिव हैं लेकिन पॉजिटिव रिपाेर्ट का ग्राफ सहारनपुर में लगातार बढ़ता जा रहा है।दिल्ली—यूपी बॉर्डर किया गया सील, रेलवे लाइन के जरिये एक—दूसरे राज्य में आ जा रहे लोग
अभी तक जिले में जितने पॉजिटिव मामले सामने आए हैं उनमें से अधिकांश वह हैं जिन्हे देवबंद में क्वारंटाइन किया गया है। देवबंद में सर्वाधिक मामले सामने आने के बाद देवबंद काे पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अब जाे नए मामले सामने आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है।लॉकडाउन में नहीं जा पा रहे अस्पताल तो इन नंबरों पर करें फोन, डॉक्टर फ्री में देंगे सलाह
इनकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर पता लगाया जाएगा कि यह कोरोना राेगी पिछले दिनाें में कहां-कहां गए थे और किन-किन लाेगों से मिले थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद अब उन्हे भी क्वारंटाइन किया जाएगा। इनमें से अधिकांश काे उनके घर पर ही क्वारंटीन किया जा सकता है लेकिन जाे लाेग अधिक संपर्क में रहे हैं उन सभी संस्थागत क्वारंटीन कराना हाेगा। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने अपनी टीम काे निर्देशित कर दिया है। अब टीम उन लाेगाें के घर जाएंगी जिनके संपर्क में पिछले दिनाें यह लाेग आए थे।