एलआईसी ने अपनी इस योजना का नाम जीवन अक्षय योजना ( LIC Jeevan Akshay Policy ) रखा है। इस योजना में कम से कम एक लाख रुपये से निवेश किया जा सकता है। एक बार एक लाख रुपये निवेश करके आप जीवन भर इस योजना के तहत पेंशन ले सकते हैं। अपनी आवश्कयता अनुसार आप एक लाख से अधिक निवेश भी कर सकते हैं लेकिन कम से कम आपकाे एक लाख रुपये का निवेश करना हाेगा।
भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) एलआईसी की इस स्कीम काे आप अपने लिए या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए भी ले सकते हैं। इस स्कीम में एक बार निवेश करने के बाद आप तीन माेड में पेंशन पा सकते हैं। अपनी आवश्यकता के अनुसार आप सालाना, छमाही या या फिर तिमाही माेड में पेंशन पा सकते हैं।
एक उदाहरण के तौर पर इस स्कीम को इस तरह से समझाया जा सकता है कि अगर आप छह हजार रुपये मासिक या कह लीजिए कि 18 हजार रुपये तिमाही पेंशन चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक मुश्त करीब छह लाख दस हजार रुपये का निवेश करना हाेगा। इस तरह आपको प्रति महीना छह हजार रुपये पेंशन मिलना शुरू हाे जाएगी। यह पेंशन आपकाे जीवनभर मिलेगी। इस स्कीम की पूरी जानकारी के लिए एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।