ईवीएम पर काम कर गया देसी जुगाड़
ईवीएम को ठंडा रखने के लिए मतदेय स्थलों की खिड़कियों पर गीली चादर लगाई गई है। इस तरह यहां तापमान को कम करने की कोशिश की गई है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर यह देसी जुगाड़ काम कर गया और इसका असर यह हुआ की सहारनपुर में दोपहर के समय में भी ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी नहीं आई और मतदान चलता रहा। हालांकि, बुधवार को मौसम भी ईवीएम के पक्ष में रहा। सोमवार की तरह इतनी गर्मी बुधवार को नहीं रही। माना जा रहा है कि इससे भी ईवीएम की कार्यक्षमता पर असर पड़ा है और कम ईवीएम खराब हुई।